Google Voice Typing Band kaise kare | How to Turn Off Google Voice Typing in Hindi
Introduction
Google Voice Typing Band kaise kare:- आप अपने Android फोन मे तरह-तरह के Keyboard यूज करते है और यदि नहीं भी करते है तो सभी Smartphone मे Gboard तो आता ही है अब चाहे आपके पास कोई भी Keyboard हो यदि उसमे आप गूगल वॉयस टायपिंग को बंद करना चाहते है तो आज हम आपको इस पोस्ट मे Google Voice Typing Band kaise kare या How to Turn Off Google Voice Typing in Hindi बताने वाले है और साथ मे जानेंगे की गूगल वॉयस टायपिंग आपके लिए कितना यूजफुल है और कितना नुकसान करती है जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Google Voice Typing kya hai ( What is google voice typing in hindi)
यदि दोस्तों आपको नहीं पता की गूगल वॉयस टायपिंग क्या है तो हम आपको बता दे की Voice typing एक keyboard का फीचर होता है जिसे हम कुछ भी टाइप करने के लिए इस्तेमाल मे लाते है इस फीचर की मदद से आप अपनी voice से फोन पर कुछ भी type कर सकते है। अब यह फीचर जितना इम्पॉर्टन्ट लगता है उतना सर दर्द भी है अब हमने ऐसे क्यूँ कहाँ गूगल वॉयस टायपिंग के बारे मे यह जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे, आइए जानते है.
Google Voice Typing Advantage or Disadvantage
अब यदि दोस्तों बात करे Google Voice Typing Advantage or Disadvantage की तो यदि आपको ठीक से Keyboard पर Type करना नहीं आता है या फिर आप Whatsapp व अन्य किसी Chating pletform पर ठीक से बात नहीं कर पाते है तो ऐसे मे यह फीचर आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा और इस फीचर की एक Advantage यह भी है की यदि आप किसी ऐसी जगह पर है जहाँ आप टाइप नहीं कर सकते तो आप बोलकर अपना मैसेज टाइप कर सकते है.
अब यदि बात करे इस फीचर की Disadvantage की तो कई बार Network week होने की वजह से यह फीचर सही से काम नहीं करता है और अक्षर देखा गया है यदि आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन नहीं है तो आप इसमे बोलते कुछ है तो लिखा कुछ ओर जाता है. और यह फीचर आपके फोन की बैटरी की भी बहुत ज्यादा खपत करता है और कई बार तो फोन हैंग होने की भी समस्या सामने आती है.
Google Voice Typing Band kaise kare
अब यदि दोस्तों आप गूगल वॉयस टायपिंग बंद कैसे करे या How to Turn Off Google Voice Typing in Hindi जानना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन मे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो हमने आपको नीचे बताए है.
1- सबसे पहले फोन की Settings मे जाए।
2- अब यहाँ Additional Settings का विकल्प मिल जाता है, क्लिक करे।
3- इसके बाद आपको यहाँ Keyboard & input method का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
4- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको Manage keyboards की सेटिंग मिलेगी, क्लिक करे।
5- जैसे आप क्लिक करेंगे तो यहाँ आपको गूगल वॉयस टायपिंग की सेटिंग मिलेगी जिसको आप Off करेंगे।
6- इसके बाद आपके फोन मे Google voice typing disable हो चुकी है।
Google Voice typing On kaise kare
अब यदि दोस्तों आप अपने फोन मे गूगल वॉयस टायपिंग को on करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- सबसे पहले फोन की Settings मे जाए।
2- अब यहाँ Additional Settings का विकल्प मिल जाता है, क्लिक करे।
3- इसके बाद आपको यहाँ Keyboard & input method का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
4- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको Manage keyboards की सेटिंग मिलेगी, क्लिक करे।
5- जैसे आप क्लिक करेंगे तो यहाँ आपको गूगल वॉयस टायपिंग की सेटिंग मिलेगी जिसको आप On करेंगे।
6- इसके बाद आपके फोन मे Google voice typing enable हो चुकी है।
यह भी पढे—-
Clock Vault- इस App के खतरनाक फीचर्स देखकर चोंक जाओगे आप?
किसी भी File, Photo या video को भेजो Password लगाकर ऐसे
अब चोर की खेर नहीं, यह App दिखाएगी उसका फोटो ओर लोकैशन?
How to Disable/Enable Google Voice Typing in Android
आज हमने आपको इस पोस्ट मे गूगल वॉयस टायपिंग को disable ओर enable करना बताया है और साथ मे कुछ जरूरी जानकारी भी दी है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर से साझा करे और ऐसी ही नई tech पोस्ट पड़ने के लिए आते रहिएगा. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा यदि इससे टॉपिक से जुड़ा अभी कोई सवाल आपके मन मे है तो अप हमे कमेन्ट मे पुछ सकते है और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Thankyou.