Jio Phone me Number Blacklist me Kaise Dale 2022 – ( नया तरीका )
Introduction:-
Jio Phone me Number Blacklist me Kaise Dale 2022:- यदि दोस्तों आपके पास भी एक jio phone है और आप रोजाना आने वाली फर्जी या unknown calls को blacklist मे डालना चाहते है और आपको नहीं पता की “Jio Phone me Number Blacklist me Kaise Dale” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की आप अपने Jio Phone me Number Blacklist me Kaise Dale sakte hai या Jio phone me blacklist me number kaise dale, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Jio phone me blacklist me number kaise dale
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है “Jio Phone me Blacklist me Number kaise dale” या “How to Add Number in Blacklist in jio phone” तो अब हम आपको इसी की जानकारी देने जा रहे है लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की यदि आपके पास एक android smartphone है तो आप उस पार आने वाली spam calls या फिर अनजान नंबर जोकी आपको ज्यादा ही परेशान करते है या फिर इंटरनेशनल calls जिससे की आपके फोन का हैक होने का भी खतरा बना रहता है तो उसे रोकने के लिए हमने पहले से ही एक पोस्ट बना रखी है आप चाहे तो उसे भी रीड कर सकते है. उस पोस्ट को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
Jio Phone me Number Blacklist me Kaise Dale
अब यदि दोस्तों आप भी अपने जिओ फोन मे नंबर ब्लैक्लिस्ट मे डालना चाहते है तो उससे पहले हम आपको बता दे की अभी तक जिओ फोन मे ऐसा कोई फीचर नहीं आया है जिससे आप जिओ फोन किसी भी नंबर को ब्लैक्लिस्ट मे डाल सके. आपने कई सारी ऐसी websites और यूट्यूब वीडियोज़ भी देखि होगी जहा आपको Jio Phone me Number Blacklist me Kaise Dale बताया जाता है जिसमे वह jio chat का इस्तेमाल करते है. यह सच है की आप jio chat से जिओ फोन मे नंबर को ब्लैक्लिस्ट मे डाल सकते है लेकिन इससे आप नॉर्मल आने वाली calls को ब्लैक्लिस्ट मे नहीं डाल सकते है.
यदि आप “Jio Phone me Number Blacklist me Kaise Dale” का जवाब ढूंढ रहे है तो जवाब “ना” होगा वजह हम आपको बता चुके है लेकिन यदि आप jio chat से नंबर ब्लैक्लिस्ट मे डालना चाहते है और जानना चाहते है वह तरीका तो ऐसा आप नीचे दिए गए स्टेप्स कॉ फॉलो करके कर सकते है.
यह भी पढे—
Jio Phone me Jio chat se number blacklist मे कैसे डाले
1- सबसे पहले जिओ फोन को ओपन करे और मेन्यू मे जाए।
2- अब यदि आपने jio chat डाउनलोड नहीं किया तो उसे जिओ स्टोर से डाउनलोड करे ओर ओपन करे।
3- अब दिए गए राइट साइड option के बटन पर क्लिक करे।
4- यहाँ आपके सामने बहुत सारे विकल्प आते है यहाँ Settings के ऑप्शन को चुने।
5- यहाँ पर आपको Settings & Privacy का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
6- इसके बाद आपको Block Contacts का एक ऑप्शन देखने को मिलता है, क्लिक करे।
7- यहाँ पर आपको Add का एक बटन मिलता है, क्लिक करे।
8- अब आपके सामने जिओ फोन मे मोजूद सभी नंबर की लिस्ट देखने को मिल जाती है।
9- अब जिस भी नंबर को आप ब्लैकलिस्ट मे डालना चाहते है डाल सकते है।
नोट:- Jio chat मे कोई भी blacklist मे डाला गया नंबर जिओ चैट मे ही रहेगा, यदि वह कॉल करता है तो कॉल ब्लॉक नहीं होगी।
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है कैसे आप अपने जी फोन मे किसी भी नंबर को ब्लैक्लिस्ट मे डाल सकते है. आपको बता दे की फिलहाल अभी तक जिओ फोन मे कोई ऐसा फीचर नहीं देखा गया है जिससे आप किसी भी नंबर को ब्लैक्लिस्ट मे डाल सके. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप “Jio Phone me Number Blacklist me Kaise Dale” सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Thankyou.