How to

Bigg boss 16 me Vote Kaise Kare | How to Vote in Bigg Boss 16

Introduction:-

Bigg boss 16 me Vote Kaise Kare: जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की इंडिया का मोस्ट पॉपुलेर शो Bigg Boss 16 शुरू हो चुका है, जिसका हर कोई दीवाना है और यह शो सभी का पसंदीदा शो है. बता दे की हर बार की तरह इस बार भी bigg boss को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ही होस्ट कर रहे है. हर बार यहाँ से एक विनर निकलता है है जिसके लिए देश के सभी इस शो के फैंस उन सभी को वोट करते है जोकि इस शो मे भाग लेते है. लेकिन कुछ लोगों को समझ नहीं आता की “Bigg boss 16 me Vote Kaise Kare” या “How to Vote in Bigg Boss 16” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए जाने।

Bigg boss 16 me Vote Kaise Kare

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “Bigg boss 16 me Vote Kaise Kare” या “How to Vote in Bigg Boss 16” तो इसका जवाब आपको मिल जाएगा. यदि बात करे बिग्ग बॉस के वोटिंग की तो आज हम आपको इस पोस्ट मे 2 तरीके ऐसे बताएंगे जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने पसंदीदा कॉन्टेस्ट को वोट कर सकते है. तो यदि अप यह दोनों तरीके के जानना चाहते है तो हमने आपको नीचे यही जानकारी दी है. लेकिन वह जानने से पहले हम आपको बता दे की यदि आप हमारी इस वेबसाईट पर पहली बार आए है तो हम आपको बता दे की यहाँ पर आपको ऐसी ही प्रॉब्लेम का समाधान बड़े सरल शब्दों मे मिलता है. और यदि आपकी कोई और प्रॉब्लेम है तो आप हमे कमेन्ट करके उसका हल ले सकते है.

यह भी जाने—

How to Delete Duplicate Photos in iPhone

Bigg boss 16 me Vote ऐसे करे

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की आज हम आपको इस पोस्ट मे बिग बॉस की वोटिंग करने के दो तरीके बताएंगे तो आप नीचे बारी-बारी से देख और समझ सकते है।

Bigg boss 16 me Vote Kaise Kare | How to Vote in Bigg Boss 16

पहला तरीका

यदि दोस्तों बात करे बिग्ग बॉस की वोटिंग करने के पहले तरीके की तो हम आपको बता दे की यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप उसमे Voot App की मदद से भी बिग्ग बॉस की वोटिंग कर सकते है. यदि आप इस तरीके से वोटिंग करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले अपने फोन मे Voot App को डाउनलोड करे।

2- अब इसमे अपने नंबर से लॉगिन करके इसमे अपना अकाउंट क्रीऐट करे।

3- इसके बाद आप इसके होम पेज पर या जाए।

4- इसके बाद आपको यहाँ थोड़ा नीचे या जाना है और Bigg Boss पर क्लिक करना है।

5- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

6- यहाँ पर आपको Voting & Reality का विकल्प मिलता है।

7- यहाँ पर आपको Bigg Boss बैनर के नीचे लिखा होगा Vote Now, क्लिक करे।

8- अब यहाँ पर आपके समाने उन सभी कॉन्टेस्टेंट की लिस्ट या जाएगी जो bigg boss 16 मे है।

9- जिसे भी आप वोट करना चाहते है, क्लिक करे।

10- इसके बाद आप इसे Submit करे।

11- अब आपकी वोटिंग हो चुकी है।

तो कुछ इस तरह से आप अपने मोबाईल से ही Voot एप की मदद से बिग्ग बॉस 16 मे वोटिंग कर सकते है. यदि आपसे इस तरीके से नहीं हो रहा है तो आप दूसरा तरीका भी आजमा सकते है.

यह भी जाने—

Fastag Balance Check Kaise kare

दूसरा तरीका

अब यदि बात करे बिग्ग बॉस मे वोटिंग करने के दूसरे तरीके के बारे मे तो हम आपको बता दे की आप अपने फोन मे jio app से भी बिग्ग बॉस मे वोटिंग कर सकते है. यदि आप जानना चाहते है की कैसे करते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले अपने फोन मे Jio App को ओपन करे।

2- अब यहाँ आपको ऊपर दिए गए विकल्प मे से एक मिलता है Engage क्लिक करे।

3- इसके बाद यह पर दिए गए Bigg Boss पोस्टर पर क्लिक करे।

4- अब आपके समाने एक Terms & Conditions का विकल्प आता है टिक करे और आगे बढ़े।

5- इसके बाद आपके Vote Now पर क्लिक करे।

6- अब यहाँ से आप एक ही क्लिक मे अपने पसंदीदा कॉन्टेस्टेंट को वोट कर सकते है।

तो कुछ इस तरह से भी आप बिग्ग बॉस मे वोटिंग कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बिग्ग बॉस 16 मे वोटिंग करने के 2 सबसे आसान तरीकों के बारे मे इक्स्प्लैन किया है. यदि आप भी अपने मनपसंद कॉन्टेस्टेंट को वोट करना चाहते है तो जो भी तरीका आपको इनमे से ठीक लगे आप उससे कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. तो यही था दोस्तों इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button