Phone ki RAM Kaise Badhaye – जितना मर्जी उतना बढ़ाए करे बस ये काम ?
Introduction:-
Phone ki RAM Kaise Badhaye: अक्षर देखा जाता है की आपका फोन उसकी RAM कम होने की वजह से हैंग, लेग, गर्म जैसी हरकत करने लगता है और सच कहे तो जब आपका फोन ये सब करता है तो बहुत ही ज्यादा गुस्सा आता है. लेकिन इस गुस्से को कम करने के लिए हमारे पास एक तरीका है जिससे आप अपने फोन की RAM को बढ़ा सकते है और अपने फोन की यह सभी प्रॉब्लेम से छुटकारा पा सकते है. तो यदि आप भी अभी तक इंटरनेट पर सर्च कर रहे है “Phone ki RAM Kaise Badhaye” या How to Increase Phone RAM” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है, जानने के लिए बस बने रहे हमारी इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
Phone ki RAM kaise badhaye
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है “Phone ki RAM kaise badhaye” या “How to increase phone RAM” तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक Application को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
हम आपसे इस App को डाउनलोड करने के लिए इसलिए बोल रहे है क्यूंकी जिस फोन की जितनी RAM कंपनी डाल कर भेजती है आप उसे बढ़ा नहीं सकते है हालकीं अभी कुछ नए फोन मे कंपनी कुछ एक्स्ट्रा RAM ऐड करने का विकल्प देती है, लेकिन जिस फोन मे वह विकल्प नहीं है तो वह अपने फोन की RAM को इस App से बढ़ा सकते है. बता दे की यह App आपके फोन की RAM को तो नही बढ़ाती, बल्कि यह आपके फोन मे मोजूद इन्टर्नल स्टोरेज को RAM मे बदल देती है, जिससे आपके फोन की RAM बढ़ जाती है, अब इस App को आप कैसे यूज करंगे इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Aise Badhaye Phone ki RAM
ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले इस App को download और install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आप यह जितनी भी अपने फोन की RAM बढ़ाना चाहते है नंबर टाइप करे।
4- एक बात का ध्यान रहे 512 या 1024 तक ही RAM को बढ़ाए।
5- वैसे तो आप जितनी चाहे क्रीऐट कर सकते है लेकिन यदि आप इससे ज्यादा करेंगे तो आपको प्रॉब्लेम हो सकती है।
6- नंबर टाइप करते है Create पर क्लिक करे।
7- अब आपके सामने एक पॉप अप मैसेज आता है उसे अप ok करेंगे।
अब आप देख सकते है आपके फोन की RAM बढ़ चुकी है।
यह भी पढे—-
Whatsapp कॉल को रिकार्ड कैसे करे?
फोन में एक साथ 2 गाने कैसे चलाएं?
जितना मर्जी उतना बढ़ाए Phone ki RAM?
तो दोस्तों इस तरीके से आप इस कमाल की App की मदद से फोन मे मोजूद इन्टर्नल स्टोरेज को RAM मे बदल सकते है, और ऐसा करने के बाद आपके फोन मे होने वाली हैंगगिंग की प्रॉब्लेम दूर हो जाएगी। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल phone ki RAM kaise badhaye इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.
Im more than happy to find this page. I wanted to thank you for your time for this fantastic read!! I definitely really liked every part of it and i also have you book-marked to look at new things in your site.