Covid Vaccination Certificate Download Kaise kare | How to Download Covid Vaccination Certificate
Introduction:-
Covid Vaccination Certificate Download Kaise kare: यदि दोस्तों आप भी अपना Covid Vaccination Certificate Download करना चाहते है और आपको नहीं पता की “Covid Vaccination Certificate Download Kaise Kare” या “How to Download Covid Vaccination Certificate” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. हम आपको इस पोस्ट मे Covid Vaccination Certificate Download करने के 2 तरीके बताएंगे. जिनकी मदद से आप अपने Covid Vaccination Certificate को बड़ी ही आसानी से Download कर सकते है. तो चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते है.
Covid Vaccination Certificate क्यूँ डाउनलोड करे ?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की Covid Vaccination Certificate क्यूँ डाउनलोड करे, इसकी जरूरत क्या है तो हम आपको इसका जवाब नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स की मदद से देंगे, ध्यान से पढे–
1- Covid Vaccination Certificate इस बात का सबूत है की आपने कोरोना वैक्सीन ले ली है।
2- Covid Vaccination Certificate बताता है की आपके संक्रमित होने के बहुत कम चांस है।
3- अगर आप किसी देश विदेश की यात्रा करते हैं तो ये आपसे यात्रा के दौरान मांगा जा सकता है।
4- यह आपको भविष्य में स्वास्थ्य बीमा लेने में मदद करता है।
उम्मीद है की इन पॉइंट्स से आप इस सर्टिफिकेट के महत्व को समझ गए होंगे, चलिए अब जानते है की Covid Vaccination Certificate Download kaise kare.
यह भी जाने—
Covid Vaccination Certificate Download kaise kare
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “Covid Vaccination Certificate Download kaise kare” या “How to Download Covid Vaccination Certificate” तो हम आपको बता दे की ऐसा करने के 2 तरीके है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब वह दोनों तरीके कौनसे है एक-एक करके समझे–
Covid Vaccination Certificate डाउनलोड करने का पहल तरीका
यदि बात करे इस पहले तरीके की तो इस तरीके से Covid Vaccination Certificate डाउनलोड करने के लिए आपको आरोग्य सेतु App को डाउनलोड करना होगा, यदि पहले से कर रखी है तो अब यह डाउनलोड करना और भी आसान हो जाएगा।
1- सबसे पहले फोन मे आरोग्य सेतु App को डाउनलोड करे।
2- ऐप ओपन करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे।
3- इसके बाद ऐप में आप कोविन टैब पर क्लिक करे।
4- यहां पर आपसे 13 अंको की बेनिफिशरी आईडी मांगी जाएगी।
5- आईडी को बॉक्स में डालकर सब्मिट का बटन क्लिक कर दें।
6- अब आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाई देगा।
7- अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
तो कुछ इस तरह से भी आप अपने Covid Vaccination Certificate को डाउनलोड कर सकते है. अब यदि इस प्रोसेस को करने मे आपको किसी तरह की कोई प्रॉब्लेम आती है तो अब आप इस दूसरे तरीके को आजमा सकते है.
यह भी जाने—
Covid Vaccination Certificate डाउनलोड करने का दूसरा तरीका
आपको बता दे की इस तरीके मे आपको CoWIN वेबसाईट का इस्तेमाल करना होगा, यह आपके लिए बेहद आसान तरीका हो सकता है Certificate को डाउनलोड करने का. चलिए अब जानते है।
1- सबसे पहले CoWIN वेबसाईट को ओपन करे।
2- अब यहाँ थोड़ा नीचे आए यहाँ पर आपको 3 स्टेप्स देखने को मिलते है।
3- यहाँ पर आपको एक 3rd स्टेप मिलता है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
4- Certificate Download करने के लिए इस विकल्प पर क्लिक करे।
5- अब आपको यहाँ पर अपना वह नंबर डालना है जो आपने वेरीफिकेशन के दौरान दिया है।
6- अपना वह नंबर डालकर OTP पर क्लिक करे, अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा।
7- यह OTP आपको यहाँ पर डालकर सबमिट कर देना है।
8- इसके बाद आपके समाने एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपका certificate मोजूद होगा।
9- अब यही से ही आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से भी आप अपने Covid Vaccination Certificate को डाउनलोड कर सकते है।
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने Covid Vaccination Certificate डाउनलोड कर सकते है. आशा करते है आपको अहमरी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने Covid Vaccination Certificate डाउनलोड करना भी सिख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है।
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.