settings

How To Increase Facebook Page Followers : फेसबूक पेज के फ़ालोवर कैसे बढ़ाए 2022 की सबसे खतरनाक ट्रिक ?

Introduction :-

How To Increase Facebook Page Followers आज की हमारी नयी पोस्ट मे आपका बहुत बहुत स्वागत है । तो जैसा की आप सब को पता है फ़ेसबूक पर अपने फ़ालोवर बढ़ाना इतनी आसान  बात नही होती है , पर आज हम आपको बताने वाले कुछ ऐसे ही आसान से तरीके जिससे आपके पेज पर फ़ालोवर की बारिश हो जाएगी , आप हैरान हो जाओगे की इतने फ़ालोवर एकदम से कैसे बढ़ गए , इसी के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए How To Increase Facebook Page Followers इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ना ओर जो तरीके जिस प्रकार से हम आपको बताने वाले है उन्हे अच्छे से समझ लेना तो आइये पोस्ट को शुरू करते है।

यह भी पढे —-

How To Set best 3D Wallpaper In Your Phone : अपने फोन मे 3D वालपेपर कैसे लगाए ?

How To Increase Facebook Page Followers :

वास्तव में Facebook, आज के दौर के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले Social media platform और Video sharing site Youtube की अपेक्षा के कई ज्यादा पुराना और even बीते वक्त में Competitively अधिक Use होने वाला Social media platform था, लिहाजा बीते कुछ सालों में facebook की usership और Audience retention में गिरावट तो आई हैं मगर ये आज भी दुनियाभर में use होने वाला Major Social Media platform है, आज भी Worldwide सैकड़ो ऐसे Businesses और Start-ups है जो Facebook को Networking और Marketing का जरिया बनाकर Sales generate कर रहें हैं।

आगे बढ़े :

ऐसे में एक बात तो बिल्कुल साफ हो जाती है कि Facebook आज भी Branding और products promotion के लिहाज से एक leading social media marketing hub हैं, जिसकी छत्रछाया में निरंतर Digital marketing पल रही हैं और facebook पर किए जा रहे इस पूरे Digital business की जड़ है Facebook page, ऐसे में आपके लिए अपने Beand/Business आदि. के Facebook page को Grow करना एक बेहद ही जरूरी काम हो जाता हैं।

यह भी जाने —–

फोन स्लो चार्जिंग से है परेशान तो करदे तुरंत ये सेटिंग फिर होगा 5 मिनट मे 50% फोन चार्ज ? 

कैसे बढ़ाए फ़ालोवर :

Facebook Page par follower बढ़ाने के लिए करें ये तीन अहम Settings, results चौका देंगे आपको !

1-Enable your page for public posts :-

जी हाँ अगर आप अपने Facebook page को public posts यानी किसी भी random user की Posting के लिए Allow करते है तो वाकई आपके Page पर 100% organic Page traffic और Genuine facebook followers आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं, ये Setting ना केवल आपके facebook पर public intrest को बढ़ाएगा बल्कि उसमें content की पर्याप्ता का भी कारण बनेगा, जो कि अपकी कम समय में अधिक से अधिक Growth करने में मदद देगा।

facebook followers increac
facebook followers increase

इस setting को करने के लिए सबसे पहले आपको अपने facebook page में sign-in करना होगा, जिसके बाद आपको interface के left में आ रहें feature menu में settings का Option खोल General के विकल्प पर जाना होगा, जहां Account basics में कुछ नीचे Scroll करने पर आपको “Allow facebook stories shared from instagram to tag my page” का ऑप्शन दिखेगा,

जहां आपकों Make sure करना है कि ये ऑप्शन हमेशा “Tagging Enabled पर ही set रहें ताकि बाकी Users आपके facebook page में content tag कर आपके public retention और reach को बढ़ाएं।

2-Enable Similar page suggestions

Well इस Setting को करने के लिए भी आपको Setting 1. का route follow करते हुए पहले Page में Sign-in होना है फिर Settings पर जाकर General का ऑप्शन Choose करना है और अंत में Scroll down करके आपको Similar page suggestions वाले ऑप्शन को भी On कर लेना है,

जिसके बाद अब आपके facebook page की recommendation relevant और आपकि ही niche कीintrested audience को जाने लगेगी।

3-Ensure to enable public

दोस्तो यूं तो By-default creations के वक्त ही Facebook page Public enabled होते है मगर फिर भी आपको settings ~ General ~ Page visibility पर जाकर अपने Page को हमेशा Public पर ही रखना है।

Well ऐसा करने के पीछे एक अहम वजह facebook में आएं दिन आ रहें Bugs से refreshment भी हैं, इसे बार-बार ये ensure हो जाता है कि वाकई आपका page facebook की search list या यूं कहें कि results में आ रहा हैं।

हमारी पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आशा करते है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी ,ऐसी ही जानकारी वाली पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वैबसाइट पर आना न भूले

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button