Mobile ki RAM kaise Badhate hai – ऐसे बढ़ाए अपने फोन की RAM जितना मर्जी उतना ?
Introduction:-
Mobile ki RAM kaise Badhate hai: फोन का हैंग करना, लैग करना, बहुत ही ज्यादा स्लो चलना यह सब आपके फोन की RAM कम होने की वजह से हो सकता है. यदि आप किसी भी तरह से अपने फोन की RAM को बढ़ सके तो आप अपने फोन मे होने वाली इन सभी समस्या को बंद कर सकते है और अपने पुराने या सस्ते स्मार्टफोन को भी नए जैसा बना सकते है. अब यह सुनके आपके मन मे एक सवाल आ रहा होगा की आखिर कैसे हम आपने फोन की RAM को बढ़ा सकते है. जी हाँ आपका सोचना सही लेकिन अब आप ऐसा कर सकते है हालांकि पहले ऐसा नहीं होता था. लेकिन बढ़ती टेक्नॉलजी के साथ-साथ अब आप अपने फोन की RAM को बढ़ा सकते है तो यदि आप ऐसा चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Mobile ki RAM kaise Badhate hai
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है “Mobile ki RAM kaise Badhate hai” या “How to Increase RAM in Android Mobile” तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक Application को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
हम आपसे इस App को डाउनलोड करने के लिए इसलिए बोल रहे है क्यूंकी जिस फोन की जितनी RAM कंपनी डाल कर भेजती है आप उसे बढ़ा नहीं सकते है हालकीं अभी कुछ नए फोन मे कंपनी कुछ एक्स्ट्रा RAM ऐड करने का विकल्प देती है, लेकिन जिस फोन मे वह विकल्प नहीं है तो वह अपने फोन की RAM को इस App से बढ़ा सकते है. बता दे की यह App आपके फोन की RAM को तो नही बढ़ाती, बल्कि यह आपके फोन मे मोजूद इन्टर्नल स्टोरेज को RAM मे बदल देती है, जिससे आपके फोन की RAM बढ़ जाती है, अब इस App को आप कैसे यूज करंगे इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Aise Badhaye Mobile ki RAM
ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले इस App को download और install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आप यह जितनी भी अपने फोन की RAM बढ़ाना चाहते है नंबर टाइप करे।
4- एक बात का ध्यान रहे 512, 512 करके ही RAM को बढ़ाए।
5- वैसे तो आप जितनी चाहे क्रीऐट कर सकते है लेकिन यदि आप इससे ज्यादा करेंगे तो आपको प्रॉब्लेम हो सकती है।
6- नंबर टाइप करते है Create पर क्लिक करे।
7- अब आपके सामने एक पॉप अप मैसेज आता है उसे अप ok करेंगे।
अब आप देख सकते है आपके फोन की RAM बढ़ चुकी है।
यह भी पढे—-
Whatsapp कॉल को रिकार्ड कैसे करे?
फोन में एक साथ 2 गाने कैसे चलाएं?
जितना मर्जी उतना बढ़ाए Mobile ki RAM?
तो दोस्तों इस तरीके से आप इस कमाल की App की मदद से फोन मे मोजूद इन्टर्नल स्टोरेज को RAM मे बदल सकते है, और ऐसा करने के बाद आपके फोन मे होने वाली हैंगगिंग की प्रॉब्लेम दूर हो जाएगी। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल Mobile ki RAM kaise Badhate hai इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.
I would like to thank you for the efforts youve put in writing this website. Im hoping to check out the same high-grade blog posts from you later on as well. In truth, your creative writing abilities has inspired me to get my very own blog now 😉