How toWhatsapp

How to Use WhatsApp Disappearing Messages Setting | WhatsApp Disappearing Messages

Introduction:-

How to Use WhatsApp Disappearing Messages Setting: व्हाट्सप्प तो आप सभी यूज करते है और जैसा की आप सभी जानते है की आए दिन व्हाट्सप्प पर बहुत सारे अपडेट आते रहते है. व्हाट्सप्प आपकी प्राइवसी को ध्यान मे रखते हुए इन updates को लागू करता है लेकिन कुछ ऐसे अपडेट भी आते है जोकी यूजर्स को समझ नहीं आते है. ऐसा ही एक अपडेट WhatsApp Disappearing Messages के नाम से आया है जिसका इस्तेमाल कैसे करना है उनको समझ नहीं आ रहा है तो यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो आज की इस पोस्ट मे हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

WhatsApp Disappearing Messages kya hai

अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता की ‘WhatsApp Disappearing Messages kya hai’ या ‘What is WhatsApp Disappearing Messages’ तो हम आपको बता दे की यह एक whatsapp का नया update है जोकी आपके दोस्तों की, की गई chating पर काम करता है. इसमे आपको 3 विकल्प दिए जाते है 24 hours, 7 days, 90 days, यदि आप इन किसी भी विकल्प पर क्लिक करते है तो आपके उस दोस्त से हुई chating उतने समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगी.

यह सच है की यह फीचर वाकई कमाल है. यदि आप इसका इस्तेमाल करते है तब, लेकिन कुछ लोग को यह समझ नहीं आता है की इसे ऑन कहा से करना है. आइए हम आपको बता देते है की इस सेटिंग को आप कैसे यूज करेंगे.

How to Use WhatsApp Disappearing Messages Setting

How to Use WhatsApp Disappearing Messages Setting

1- सबसे पहले Whatsapp को ओपन करे.

2- अब यहाँ ऊपर राइट साइड दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ Settings के विकल्प को चुने।

4- अब यहाँ Privacy की सेटिंग पर जाए।

5- अब यहाँ आप जैसे ही थोड़ा नीचे आते है तो आपको यहाँ Disappearing Messages की सेटिंग मिलती है।

6- आपको इस सेटिंग पर क्लिक कर देना है।

7- अब यदि आप इस सेटिंग को अपने सभी कान्टैक्ट पर सेट करना चाहते है तो Default Message timer को चुने।

8- अब यहाँ से वह समय चुने जो आप चाहते है।

तो कुछ इस तरह से आप इस सेटिंग को अपने सभी कान्टैक्ट पर सेट कर सकत है. लेकिन अब यहाँ पर एक समस्या और भी आती है की यदि आप इस सेटिंग को सभी कान्टैक्ट पर न लागू करके किसी एक ही कान्टैक्ट पर करना चाहते है तो ऐसा आप कैसे करेंगे. उसके लिए एक अलग तरीका है आइए आपको बताते है.

यह भी जाने—

बिना किसी App के फोन मे दो WhatsApp कैसे चलाए

WhatsApp par Call Link kaise banaye ?

किसी एक ही कान्टैक्ट पर इस सेटिंग को कैसे सेट करे

अब यदि आप किसी एक ही कान्टैक्ट पर इस सेटिंग को इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले अपने whatsapp को ओपन करे।

2- अब उस दोस्त या कान्टैक्ट की प्रोफाइल पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ आपको उस प्रोफाइल के नीचे कुछ विकल्प दिखाई पड़ते है।

4- आपको यह एक (i) बटन देखने को मिलता है, क्लिक करे।

5- अब आपके सामने उसकी पूरी प्रोफाइल ओपन हो जाती है।

6- यहाँ पर यदि आप थोड़ा नीचे आते है तो आपको यहाँ Disappearing Messages का विकल्प मिलता है।

7- यही से ही आप इस सेटिंग को केवल इसी कान्टैक्ट पर सेट कर सकते है।

तो कुछ इस तरह से आप इस सेटिंग का इस्तेमाल कर अपनी प्राइवसी का ध्यान रख सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की WhatsApp Disappearing Messages kya hai, kaise use kare बताया है, उम्मीद करते है अब आपको इस सेटिंग के बारे मे अच्छे से समझ आ गया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ, तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button