How to

WhatsApp par Face Lock Kaise lagaye | How to Set Face Lock on WhatsApp

Introduction:-

WhatsApp par Face Lock Kaise lagaye:- यदि दोस्तों आप भी अपने whatsapp पर face lock लगाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की “WhatsApp par Face Lock Kaise lagaye” या “How to Set Face Lock on WhatsApp” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही बताएंगे की “WhatsApp par Face Lock Kaise lagaye” दोस्तों आप सभी अपने व्हाट्सप्प पर तरह-तरह के लॉक का इस्तेमाल करते होंगे जिसमे आप पैटर्न, पिन, फिंगरप्रिंट लॉक लगाते होंगे. लेकिन आज आप इस पोस्ट को पूरा रीड करके अपने whatsapp पर face lock set कर सकेंगे जोकि बड़ा ही कमाल का काम हो जाता है. अब चलिए जानते है आप अपने व्हाट्सप्प पर फैस लॉक कैसे लगा सकते है.

WhatsApp par Face Lock Kaise lagaye

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “WhatsApp par Face Lock Kaise lagaye” या “How to Set Face Lock on WhatsApp” तो हम आपको इसका जवाब देंगे. दोस्तों यदि आप अपने व्हाट्सप्प पर एक फैस लॉक सेट करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने फोन मे एक छोटी सी app को डाउनलोड करना होगा. इस app से आप बड़ी ही आसानी से अपने फोन की सभी apps पर Face lock set कर सकते है. लेकिन इस app को ओपन करने मे आपको थोड़ी कठनाई हो सकती है. इसलिए पोस्ट को पूरा पढे बिना इस app को डाउनलोड न करे.

इस app को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब app को डाउनलोड करने के बाद आप इसकी मदद से फैस लॉक कैसे लगा सकते है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

यह भी जबरदस्त है– 

Most Popular & Amazing Whatsapp Lock Try Now

WhatsApp par Face Lock Kaise lagaye | How to Set Face Lock on WhatsApp

ऐसे लगाए अपने Whatsapp par Face lock

1- सबसे पहले अपने फोन मे इस AppLock को डाउनलोड करे।

2- अब जैसे ही आप इसे ओपन करते है तो आपको एक बॉक्स को चेक करना है और Agree कर देना है।

3- इसके बाद यहाँ आपके समाने कुछ वर्डस आते है. आप चाहे तो अपना भी बना सकते है.

4- यदि आप अपना खुद का वर्ड बनाना चाहते है तो Create New पर क्लिक करे।

5- अब आपको यहाँ अपना या जो भी आप बनाना चाहते है नाम डाले.

नोट:- ध्यान रहे यहाँ आप जो नाम डालेंगे वह 5 वर्ड से बड़ा होना चाहिए।

6- इसके बाद अब आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा।

7- यहाँ पर आपको अपना फैस दिखा करके वह नाम 3 बार बोलना है जो आपने बनाया था।

8- अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी जहां आपके सामने Pattern, pin, password जैसे कुछ विकल्प शो होंगे।

9- आपको इनमे से कुछ भी चुन लेना है। जैसे की हम पैटर्न चुनते है।

10- अब आपको यहाँ एक पैटर्न डरो करना होगा, 2 बार।

11- इसके बाद यह App पूरी तरह से ओपन हो जाएगी।

12- अब आपके समाने फोन की सभी apps की लिस्ट आ जाती है।

13- अब उस App या फिर कहे तो Whatsapp को चुने, और Face lock लग जाएगा।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही आप अपने Whatsapp par Face lock set कर सकते है।

   Download App

अब लगाओ Whatsapp par Face lock

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपने Whatsapp पर फैस लॉक सेट कर सकते है. दोस्तों हम आपको एक बार फिर से बता दे की इस app का हर एक स्टेप आपको ध्यान से देखना होगा वरना आपको मुसीबत भी हो सकती हो. आप परेशान न हो इसलिए हमने आपको पूरा डेटल्स मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने Whatsapp par Face lock kaise lagaye भी सिख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button