Introduction:-
How to Use WhatsApp Poll Button: यदि दोस्तों आपने अपने whatsapp को अभी-अभी अपडेट किया है तो अब आपको एक Poll button देखने को मिलता है. वैसे तो यह अपडेट काफी ज्यादा गजब है उन लोगों के लिए जिनके whatsapp पर school या college के groups है और वह एक teacher है क्यूँकी इस फीचर की मदद से आप अपने group मे कोई भी क्वेशन पुछ सकते है और नीचे आप उसके विकल्प भी दे सकते है जिस पर क्लिक करके सभी ग्रुप्स मेम्बर्स अपने-अपने विकल्प चुन सकते है. आगे आपको इस बटन के बारे मे और भी ज्यादा जानकारी देते है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
Poll Button WhatsApp Update New
अब यदि बात करे व्हाट्सप्प के इस अपडेट की तो यह उन लोगों के लिए बेस्ट अपडेट है जोकी कोचिंग सेंटर चलाते है या फिर वह एक टीचर है. क्यूँकी यह update कुछ ऐसा है की इसमे आप कोई भी एक सवाल रख सकते है और उसके विकल्प बना सकते है और बच्चे उन पर अपनी voting कर सकते है. आइए आपको ओर डिटेल्स मे बताते है।
1- सबसे पहले अपने whatsapp मे उस chat या group को ओपन करे।
2- जिसमे आप कोई सवाल पूछना चाहते है।
3- इसके बाद आपको यहाँ पर जहां से आप photo share करते है, क्लिक करे।
4- इसके बाद यहाँ आपको एक Poll बटन मिलता है।
5- जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके समाने एक सवाल लिखने का ऑप्शन आता है।
6- यहाँ पर आप अपने सवाल टाइप करे।
7- उसके नीचे अपने ऑप्शन ऐड करे।
8- इसके बाद आप इसे सेंड करदे।
9- अब वह सभी इस पर अपना वोट कर सकते है।
यह बहुत ही कमाल का अपडेट है जो पढ़ाई करते है–
तो कुछ इस तरह से आप अपने whatsapp पर poll बटन का यूज कर सकते है।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की ‘How to Use WhatsApp Poll Button’ या ‘WhatsApp Poll Button Use Kaise Kare’ यदि अभी भी आपके मन मे इसके लिए कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou