How to

How to Recover Your Gmail Password, जाने प्रोसेस।

How to Recover Your Gmail Password, जाने प्रोसेस।

दोस्तों आज आप इस पोस्ट को पूरा रीड करके How to Recover Your Gmail Password (अपने Gmail का पासवर्ड कैसे पता करें) यह जान पाएंगे। आज मे आपको इस पोस्ट मे How to Recover Gmail Password करने के स्टेप बाय स्टेप 2 तरीके बताने वाला हूँ, जिसे आप फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपनी Gmail का Password recover कर सकते है।

यदि आपका भी यही सवाल है How to Recover Gmail Password तो जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।

आपको आपकी जानकारी के लिए बात दूँ की यदि आप अपना पुराना पासवर्ड भूल गए है तो आप इस पोस्ट मे बताए गए तरीकों से एक नया Gmail Password बना सकते है, यदि आप यह सोच रहे है की नया Gmail Password न बनाना पड़े तो आप एक बार पहला तरीका आजमा सकते है।

How to recover gmail password

 Recover Your Gmail Password ?

आप अपने जीमेल पासवर्ड को 2 तरीकों से पता कर सकते है।  जो पहला तरीका है ,इस तरीके से कई बार आपको बड़ी ही आसानी से आपका पुराना पासवर्ड ही मिल जाता है।  फिर आपको कोई पासवॉर्ड नया बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। तो चलिए जानते है, How to Recover Gmail Password जीमेल के पासवर्ड को पता करने का पहला तरीका।

Gmail Password को पता करने का पहला तरीका। 

यदि आप अपने gmail Password को पहले तरीके से पता करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step #1- सबसे पहले फोन मे Chrome Browser को ओपन करे।

Step #2- अब आपको यहाँ ऊपर राइट साइड मे 3 Dot पर क्लिक करें।

How to recover gmail password

Step #2- यहाँ settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।

जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें।

Step #3- आपको यह Password के ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करें।

जीमेल का पासवर्ड रिकवर कैसे करे।

Step #4- जैसे ही आप Password पर क्लिक करते है तो आप यहाँ आप अपना Gmail Password देख सकते है- जैसेकी मेरे केस मे यहाँ पर Instagram का password दिखा रहा है जो की मैंने सेव कर रखा है। यदि आपने भी आपका पासवर्ड सेव किया है तो आप यहाँ देख सकेंगे।

Password kaise pata kare gmail ka

तो इस तरीके से भी आप अपना Gmail Password पता कर सकते है, अब यदि आपने यहाँ सेव नहीं किया है तो अब आपको एक नया पासवर्ड क्रीऐट करना होगा, जिसे आप इस पोस्ट मे बताए गए दूसरे तरीके कॉ फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपना नया Gmail Password क्रीऐट कर सकते है, तो चलिए जानते है।

Gmail का Password पता करने का दूसरा तरीका। 

Step #1-  पहले फोन के Chrome Browser को ओपन करें।

Step #2-  Google सर्च बार मे google account Recovery टाइप करें।

Step #3- Recovery email – Google Account पर क्लिक करें।

google account recovery

Step #4- अब यहाँ अपनी Gmail id चुने और Forgot password? पर क्लिक करें।

forgot gmail password

Step #5- Try another way पर क्लिक करें।

without number gmail password pata kare

Step #6- इसके बाद Continue पर क्लिक करें।

google account recover कैसे करे

Step #7- अब आप अपना Create password करें, Confirm करे, और Save password पर क्लिक करें।

gmail पर नया पासवर्ड कैसे बनाए

जैसे ही आप इन सभी स्टेप्स को सही से अपने फोन मे करते है तो आप बड़ी ही आसानी से अपना नया पासवर्ड क्रीऐट कर सकेंगे।

हमने क्या सीखा। 

आज हमने इस पोस्ट को पूरा रीड करके How to Recover Gmail Password( Gmail Password को कैसे रिकवर करें) स्टेप बाय स्टेप सीखा है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आपको यह सवाल Gmail का Password कैसे पता करें, इसका जवाब भी मिल गया होगा, यदि इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके भी आपका Gmail password नहीं पता लगा तो आप हमे अपनी प्रॉब्लेम कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए, हम आपके कॉमेंट का रिप्लाइ देने की भरपूर कोशिश करेंगे, और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button