AndroidApps

Phone Hanging Problem Solution | How to Boost Perfromance in Any Android Phone

Introduction:-

Phone Hanging Problem Solution: क्या दोस्तों आपके पास भी एक Android Phone है जोकी बेहद ज्यादा हैंग करता है, लेग करता है, गर्म होता है. तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने वाले है याने की Phone Hanging Problem Solution देने वाले है. आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की ‘How to Boost Perfromance in Any Android Phone’ या किसी भी एंड्रॉयड फोन की performance को बूस्ट कैसे करते है. यदि आप करना चाहते है तो उसके लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

How to Boost Perfromance in Any Android Phone

क्या आपका फोन भी स्लो हो चुका है, क्या आप भी अपने फोन को बूस्ट करना चाहते है तो हम आपको बता दे की आपके एंड्रॉयड फोन मे कुछ ऐसी सेटिंगस दी होती है जिससे आप अपने एंड्रॉयड फोन की हैंगगिंग प्रॉब्लेम को खत्म कर सकते है. लेकिन प्रॉब्लेम यहाँ पर एक है की जब भी हम आपको उन सभी सेटिंगस के बारे मे बताते है तो कुछ लोगों को वह नहीं मिलती और कुछ के फोन मे होती ही नहीं. अब ऐसे मे किया क्या जाए, तो इसी समस्या को ध्यान मे रखते हुए हमने एक सोल्यूशंस निकाला है जोकी सभी फोन मे काम करता है. दरअसल यह एक App है जोकी आपके फोन को हैंगगिंग की समस्या से तो बचाएगी ही साथ ही आपके फोन की Performance को भी बूस्ट करेंगी.

Phone Hanging Problem Solution

इस App को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. अब app को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या प्रोसेस को फॉलो करना है. उसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे।

यह भी जाने—-

सिखलों अब ये नया तरीका Phone ki RAM बढ़ाए ऐसे?- हैंग भी नहीं होगा फोन?

Phone Hanging Problem Solution

1- सबसे पहले फोन मे Phone Cleaner-Cache Cleaner App को डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब यहाँ आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलते है।

4- यहाँ आपको सबसे पहले Boost पर क्लिक कर देना है।

5- जब आप Boost पर क्लिक करे तो उसे बीच मे न हटाए उस प्रोसेस को पूरा होने दें।

6- इसके बाद आपको यहाँ पर जीतने भी विकल्प मिलते है आप बारी-बारी से क्लिक करे।

7- और उसके प्रोसेस को पूरा होने दें।

8- यदि आप इस App मे दिए गए सभी विकल्प के प्रोसेस को पूरा कर लेते है।

9- तो उसके बाद आप खुद देख सकते है की आपका फोन कितना फास्ट हो गया है।

   Download App

तो कुछ इसी तरह से आप इस App की मदद से किसी भी Android phone की हैंगगिंग समस्या को दूर कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की ‘Phone Hanging Problem Solution’ या ‘How to Boost Perfromance in Any Android Phone’ यदि आप इस App को डाउनलोड करके उसके सभी विकल्प के प्रोसेस को पूरा करते है तो आपका पुराना फोन भी नए जैसा चका-चक बन जाएगा। आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे।

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button