How to

How to Enable/Disable Safe Mode in Mi, Oppo, Vivo, Smasung

Introduction

How to Enable/Disable Safe Mode in Any Android Phone:- यदि दोस्तों आप एक Android Mobile का इस्तेमाल करते है और आप अपने android phone मे safe mode को enable करना चाहते है और यदि आपने safe mode enable तो कर लिए लेकिन safe mode disable kaise kare जानना चाहते है. तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे safe mode से जुड़ी सभी तरह की जानकारी जैसेकी- safe mode kya hai, Safe mode enable kaise kare, safe mode disable kaise kare, आपके पास चाहे जिस भी कंपनी का फोन हो, mi, oppo, realme, samsung, vivo, इसके साथ ही जानेंगे safe mode के क्या फायदे है, क्या safe mode के नुकसान है, यह सभी तरह की जानकारी आज आपको इस पोस्ट मिल जाएगी, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Safe Mode kya hai ( What is Safe Mode in Hindi)

अब यदि दोस्तों आप जानना चाहते है की “Safe Mode kya hai” या “What is Safe Mode in Hindi” तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. यदि हम बात करे safe mode की तो यह सभी android phone मे मोजूद एक feature या setting होता है जो कुछ मामलों मे आपकी हेल्प करता है कुछ इस mode के नुकसान भी होते है जो आपको सभी इस पोस्ट मे बताए जाएंगे. यदि बात करे safe mode meaning in hindi की तो इसको आप सुरक्षा मोड कहते है.

यदि आप अपने फोन को safe mode पर इस्तेमाल करते है तो आप अपने फोन मे किसी भी third party application का इस्तेमाल नहीं कर सकते है. जैसे ही आपका फोन सैफ मोड मे आता है तो आपके फोन मे मोजूद सभी third party apps disable हो जाती है. जब आपके फोन मे वायरस आ जाता है तो वह बैकग्राउंड मे लगातार प्रोसेस करता रहता है जिसके चलते आपको वहाँ safe mode enable करने की जरूरत होती है जोकी यह उस वायरस के बैकग्राउंड प्रोसेस को रोक देता है.

How to Enable/Disable Safe Mode in Mi, Oppo, Vivo, Smasung

उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की safe mode क्या है लेकिन जितना आसान इस फीचर को समझना है उतना ही मुश्किल है इस फीचर को अपने फोन मे enable करना, क्यूँकी हर तरह की mobile कंपनी इस फीचर को ऐक्टवैट करने के अलग-अलग तरीके देती है जो अब हम आपको आगे बताएंगे, तो चलिए जानते है.

यह भी पढे–

Whatsapp me Delete Message Kaise Padhe

How to Use WhatsApp Poll Button

Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?

Safe Mode के फायदे ( Advantages of Safe Mode)

अब यदि दोस्तों बात करे android phone मे मोजूद इस safe mode setting के फायदे की तो इस सेटिंग के कई तरह के फायदे है जैसेकी यदि आप कहीं दूर सफर पर जा रहे है और आपको लगता है आपके फोन की battery जल्दी खत्म हो जाएगी तो आप safe mode का इस्तेमाल कर सकते है यह फोन की बैटरी को बहुत हद तक save करता है. एक फायेदा इस सेटिंग का यह भी है की आपका फोन इस mode मे आते ही हल्का हो जाता है और बहुत स्मूथ भी वर्क करता है. एक फायदा यह भी है की यदि आपके android system मे कुछ प्रॉब्लेम आ जाती है तो यह उसे भी ठीक कर देता है.

Safe Mode के नुकसान ( Disadvantages of Safe Mode )

अब यदि दोस्तों बात करे safe mode के ऑन रहने के नुकसान या फिर “Disadvantages of Safe Mode” की तो safe mode का सिर्फ और सिर्फ एक ही नुकसान होता है और वह है की आप safe mode के enable होने पर किसी भी third part app का इस्तेमाल नहीं कर सकते है जो आपने अलग से डाउनलोड की है वह सभी apps चाहे google play store से ही क्यूँ न की हो फिर भी आप safe mode की मोजूदगी मे इनका इस्तेमाल नहीं कर सकते है.

उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की इस safe mode के क्या-क्या फायदे है और क्या नुकसान है. अब चलिए जानते है की kisi bhi phone me safe mode ko Enable/Disable kaise kare, सबसे पहले बात करते है Oppo फोन की.

How to Enable Safe Mode in Oppo

अब यदि दोस्तों आपके पास भी oppo का फोन है और आप अपने “oppo phone me safe mode kaise enable kare” या “How to Enable Safe Mode in Oppo” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है आप अपने oppo phone me safe mode ko नीचे दिए गए स्टेप्स कॉ फॉलो करके enable कर सकते है.

1- सबसे पहले अपने Oppo phone को Switch off करे।

2- अब अपने Oppo phone को ऑन करे और ध्यान रहे जब फोन की स्क्रीन पर Oppo का लोगो आता है।

3- तो अपने फोन के Volume down button को दबा के रखे।

4- Volume down बटन को तब तक दबा के रखे जब तक phone पूरी तरह से ओपन न हो जाए।

5- जैसे ही आपका फोन on होता है आपके oppo फोन मे Safe mode Enable हो चुका है।

तो कुछ इस तरह से आप अपने oppo फोन मे safe mode को Enable कर सकते है।

How to Disable Safe Mode in Oppo

अब यदि आपने अपने फोन मे safe mode को Enable तो कर लिया लेकिन अब आप उसे Disable करना चाहते है और आपको नहीं पता “oppo phone me safe mode kaise disable kare” या “How to disable Safe Mode in Oppo” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है.

1- Oppo फोन मे safe mode को disable करने के लिए अपने फोन को एक बार स्विच ऑफ या रिस्टार्ट करे।

2- जैसे ही आप यह करेंगे आपका फोन सैफ मोड से बाहर आ जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने oppo फोन मे safe mode को disable कर सकते है।

How to Enable Safe Mode in Vivo

अब यदि दोस्तों आपके पास भी Vivo का फोन है और आप अपने “Vivo phone me safe mode kaise enable kare” या “How to Enable Safe Mode in Vivo” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है आप अपने Vivo phone me safe mode ko नीचे दिए गए स्टेप्स कॉ फॉलो करके Enable कर सकते है.

1- सबसे पहले अपने Vivo phone के Power बटन को दबाए रखे।

2- अब आपके सामने 4 विकल्प आते है जिनमे से आपको Power off के विकल्प पर थोड़ा दबाए रखना है।

3- Power बटन को दबाए रखने के बाद फोन की स्क्रीन पर एक pop up आता है जैसाकी आप image मे देख सकते है।

How to Activate Safe Mode in Vivo
How to Enable Safe Mode in Vivo

4- अब यहाँ आप OK पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन मे Safe mode Enable हो जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप vivo फोन मे सैफ मोड को Enable कर सकते है।

How to Disable Safe Mode in Vivo

अब यदि आपने अपने फोन मे safe mode को Enable तो कर लिया लेकिन अब आप उसे Disable करना चाहते है और आपको नहीं पता “Vivo phone me safe mode kaise disable kare” या “How to disable Safe Mode in Vivo” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है.

1- Vivo फोन मे safe mode को disable करने के लिए अपने फोन को एक बार स्विच ऑफ या रिस्टार्ट करे।

2- जैसे ही आप यह करेंगे आपका फोन सैफ मोड से बाहर आ जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने Vivo फोन मे safe mode को disable कर सकते है।

How to Enable Safe Mode in Mi

अब यदि दोस्तों आपके पास भी Mi का फोन है और आप अपने “Mi phone me safe mode kaise enable kare” या “How to disable Safe Mode in Mi” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है आप अपने Mi phone me safe mode ko नीचे दिए गए स्टेप्स कॉ फॉलो करके enable कर सकते है.

1- सबसे पहले अपने Mi phone को Switch off करे।

2- अब अपने Mi phone को ऑन करे और ध्यान रहे जब फोन की स्क्रीन पर Mi का लोगो आता है।

3- तो अपने फोन के Volume down button को दबा के रखे।

4- Volume down बटन को तब तक दबा के रखे जब तक phone पूरी तरह से ओपन न हो जाए।

5- जैसे ही आपका फोन on होता है आपके Mi फोन मे Safe mode enable हो चुका है।

तो कुछ इस तरह से आप अपने Mi फोन मे safe mode को enable कर सकते है।

How to Disable Safe Mode in Mi

अब यदि आपने अपने फोन मे safe mode को enable तो कर लिया लेकिन अब आप उसे disable करना चाहते है और आपको नहीं पता “Mi phone me safe mode kaise disable kare” या “How to disable Safe Mode in Mi” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है.

1- Mi फोन मे safe mode को disable करने के लिए अपने फोन को एक बार स्विच ऑफ या रिस्टार्ट करे।

2- जैसे ही आप यह करेंगे आपका फोन सैफ मोड से बाहर आ जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने Mi फोन मे safe mode को disable कर सकते है।

How to Enable Safe Mode in Samsung

अब यदि दोस्तों आपके पास भी Samsung का फोन है और आप अपने “Samsung phone me safe mode kaise enable kare” या “How to enable Safe Mode in Samsung” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है आप अपने Samsung phone me safe mode ko नीचे दिए गए स्टेप्स कॉ फॉलो करके enable कर सकते है.

1- सबसे पहले अपने Samsung phone के Power बटन को दबाए रखे।

2- अब आपके सामने 4 विकल्प आते है जिनमे से आपको Power off के विकल्प पर थोड़ा दबाए रखना है।

3- Power बटन को दबाए रखने के बाद फोन की स्क्रीन पर एक pop up आता है जैसाकी आप image मे देख सकते है।

How to Activate Safe Mode in Samsung 
How to enable Safe Mode in Samsung

4- अब आपको यहाँ दिए गए Logo पर क्लिक कर देना है।

5-जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके samsung phone me safe mode enable हो जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने samsung फोन मे safe mode को enable कर सकते है।

यह भी पढे–

Whatsapp me Delete Message Kaise Padhe

How to Use WhatsApp Poll Button

Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?

How to Disable Safe Mode in Samsung

अब यदि आपने अपने फोन मे safe mode को enable तो कर लिया लेकिन अब आप उसे disable करना चाहते है और आपको नहीं पता “Samsung phone me safe mode kaise disable kare” या “How to enable Safe Mode in Samsung” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है.

1- Samsung फोन मे safe mode को disable करने के लिए अपने फोन को एक बार स्विच ऑफ या रिस्टार्ट करे।

2- जैसे ही आप यह करेंगे आपका फोन सैफ मोड से बाहर आ जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने Samsung फोन मे safe mode को disable कर सकते है।

How to Enable/Disable Safe mode in any android phone

अब यदि दोस्तों आपके पास इन सभी तरह के mobile मे से कोई अन्य मोबाईल है तो हम आपको बता दे की safe mode को enable या disable करने के सिर्फ और सिर्फ यही 2 तरीके जो हमने आपको इस पोस्ट मे डिटेल्स से बता दिए है आप इसी तरह से ही सभी फोन मे safe mode enable ओर disable कर सकते है.

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे Safe mode kya hota hai, safe mode enable kaise kare, safe mode disable kaise kare साथ ही अन्य जानकारी भी safe mode के बारे मे इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताई है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने फोन मे safe mode को enable ओर disable करना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button