How to

Internet speed kaise badhaye any SIM | How to increase internet speed?

Introduction 

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे कैसे आप अपने फोन पर internet speed kaise badhaye any sim याने की आपके पास चाहे किसी भी तरह का सिम हो जो आज हम आपको इस पोस्ट मे internet speed बढ़ाने की ट्रिक बताने वाले है वह सभी तरह के सिम के लिए लागू होती है, बस आपको एक बात का ध्यान रखना होगा जो-जो स्टेप्स हम आपको बताएंगे सैम उसी तरह और उसी क्रमानुसार आपको फॉलो करने है, ऐसा नहीं करना है की जो हमने बाद मे बताया वो आपने पहले करलिया, यदि आप ऐसा करते है तो आप अपने फोन पर internet speed नहीं बढ़ा पाएंगे, तो चलिए जानते है।

internet speed kaise badhaye

Internet speed kaise badhaye any SIM

दोस्तों आपने कई दफा देखा होगा की आप चाहे कितना ही अच्छा स्पीड देने वाला सिम खरीद ले लेकिन आपको वह internet speed नहीं मिल पाती जो आप चाहते है मिले, ऐसा होने के कई कारण हो सकते है, लेकिन हम इस पोस्ट मे उन कारणों की बातों को लेकर आपको बोर नहीं करना चाहते, हाँ हम आपको यह बताना जरूर चाहेंगे की आपके फोन मे कुछ मोजूद सेटिंग्स यदि आप करते है तो आप अपने फोन पर internet speed को जरूर बड़ा पाएंगे, अब वह सेटिंग कॉनसी है ओर आपको कहाँ पर मिलेगी जानने के लिए नीचे नजर डाले.

1-फोन पर इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए करे यह सेटिंग ?

यदि आपके फोन मे इंटरनेट अचानक से internet speed देना कम करदे तो आपको अपने फोन मे network को reset कर देना चाहिए. यदि आपको नहीं पता तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले फोन की settings ओपन करे।

2- अब आप यहाँ Additional setting की सेटिंग पर क्लिक करे।

3- अब सबसे नीचे ही आपको यहाँ Back up and reset का ऑप्शन मिलता है क्लिक करे।

4- अब यहाँ पर आपको Erase all data( factory Reset) पर क्लिक करना है, करे।

5- अब यहाँ आपको Reset network settings की सेटिंग मिल जाती है।

6- इस सेटिंग पर क्लिक करते ही आपके फोन मे सभी तरह के network reset हो जाएंगे।

यदि आपके फोन मे इंटरनेट की स्पीड अचानक से कम होने लगे तो यह काम जरूर करे. अब चलिए जानते है नेक्स्ट सेटिंग के बारे मे।

2- इंटरनेट स्पीड बड़ाने के लिए इस सेटिंग को करे ON ?

दोस्तों आपके फोन मे एक सेटिंग होती है जिसका नाम है Dual Channel Acceleration. यह सेटिंग जो है आपके फोन पर इंटरनेट  की स्पीड को बढ़ाने के लिए होती है जोकी आपको on करनी होती है क्यूंकी यह सेटिंग by default बंद होती है. यदि आपको नहीं पता यह सेटिंग आपको कहाँ मिलेगी तो जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1-सबसे पहले फोन की settings मे जाए।

2- अब Sim card & mobile data की सेटिंग पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ आपको data usage का ऑप्शन मिलता है क्लिक करे।

4- अब यहाँ आपको सबसे नीचे Dual Channel Acceleration की सेटिंग मिल जाती है।

5- आपको इस सेटिंग पर क्लिक करके इसे ON कर देना है।

अब यह सेटिंग करने के बाद आपके फोन पर internet speed बढ़ जाएगी लेकिन इसके साथ ही आपको फोन मे अपने by default set VPN की कुछ सेटिंग्स को चेंज करना होगा, ओर यदि आपने कोई अलग से VPN ऐड किया हुआ तो फिर भी आप उस VPN मे भी यह चेंज कर सकते है.

3- फोन मे VPN की कुछ इन सेटिंग को करे चेंज?

यदि आपने पहले से ही कोई दूसरा VPN सेट किया हुआ है तो फिर भी आप यह चेंज उसमे कर सकते है ओर यदि कोई VPN ऐड नहीं किया तो फिर आपको उस VPN मे ही इस सेटिंग को चेंज करना होगा. अब वह सेटिंग कॉनसी है जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले फोन की setting मे जाए।

2- अब आपको यहाँ Sim card & mobile data पर क्लिक करना है, करे।

3- अब यहाँ पर आपको अपना वह सिम सिलेक्ट करना है जिस पर स्पीड बढ़ाना चाहते है।

4- अब आप यहाँ सबसे नीचे Access point name की सेटिंग पर क्लिक करे।

5- अब यहाँ पर आओको एक ( i ) बटन मिलता है क्लिक करे।

6- अब यहाँ पर आपको APN पर क्लिक करना है।

7- अब यहाँ पर जो टेक्स्ट पहले से लिखा हुआ है उसकी जगह आपको Sim Name <space> net लिखना है।

  • ऐसे लिखे– jio net – सभी अक्षर छोटे होने चाहिए.

8- ऐसा करने के बाद अब इसे Save करले।

अब यह सेटिंग चेंज करने के बाद आपको इस VPN को बूस्ट करने के लिए एक छोटी सी App को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

4- सभी सेटिंग्स करने के बाद यह लास्ट काम जरूर करे?

सभी सेटिंग्स करने के बाद अब आपको एक app को डाउनलोड करना होगा. इस app को डाउनलोड करना इसलिए जरूरी हो जाता है क्यूंकी जो भी हमने फोन मे यह सभी सेटिंग्स की है इन सभी सेटिंग्स को boost करने के लिए यह app आपकी बहुत ज्यादा मदद करेगी. अब इस app को कैसे इस्तेमाल करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आपको यहाँ एक Start बटन मिलेगा क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ Lock Your Network पर क्लिक करना है।

5- इसके बाद अब यहाँ Phone पर क्लिक करे और Phone 1 पर सिलेक्ट करे।

6- अब सबसे नीचे आ जाए और Refresh पर क्लिक करे।

7- अब आपके सामने एक Value आएगी, जब तक क वैल्यू न आ जाए रिफ्रेश करते रहे।

8- वैल्यू आ जाने के बाद Update पर क्लिक करे

अब आपके फोन मे नेट की स्पीड बढ़ चुकी है। एक बार फोन को स्विच ऑफ कर ऑन करे।

   Download App

यह भी पढ़े—-

Top 5 Best free VPN For Any Android Phone

Wi-Fi OR MOBILE DATA DONO EK SATH KAISE CHALAYE

Conclusion 

आज हमने इस पोस्ट की मदद से अपने फोन पर internet speed को बढ़ाया है. यदि आप यह सभी सेटिंग्स उसी क्रमानुसार करते है जिस क्रमानुसार हमने आपको बताई है तो आपके फोन ओर internet speed जरूर बड़ेगी. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल internet speed kaise badhaye इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button