AndroidApps

Tha Best Camera App for Android in 2023

Introduction:-

Tha Best Camera App for Android in 2023: क्या दोस्तों आपके पास भी एक पुराना व सस्ता Android Phone है जिसका Camera कुछ खास ठीक नहीं है. यदि आप भी अपने बहुत सारे फोटो क्लिक करके के शोकीन है लेकिन आप अपने फोन के कैमरे से अपने अच्छे फोटो क्लिक नहीं कर पाते है और इंटरनेट पर ‘Tha Best Camera App for Android in 2023’ तलाश रहे है तो आज आपकी यह तलाश खत्म हुई. आज हम आपको इस पोस्ट मे ‘Tha Best Camera App for Android in 2023’ बताने वाले है.

बता दे की आज जिस App के बारे मे हम आपको बताने वाले है यदि आप उसे अपने किसी भी स्मार्टफोन मे सेटअप कर लेते है तो आप अपने normal फोन camera को भी DSLR Camera बना सकते है और आपके फ़ोटोज़ बेहद ज्यादा खूबसूरत आने वाले है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Tha Best Camera App for Android in 2023?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है “Tha Best Camera App for Android in 2023” तो हम आक आपको इस पोस्ट मे आपके सस्ते व पुराने फोन के लिए best camera app देने वाले है जिससे आप अपने फोटो पर चार चाँद लगा सकते है और आपका फोटो ऐसा दिखेगा जैसे DSLR camera से लिया गया हो. तो यदि आप भी इस बेस्ट कैमरा अप्प  का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले इसे download करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब आप को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते है आइए जानते है.

Tha Best Camera App for Android in 2023

यह भी जाने—

Dusre Phone se Apni Facebook Id Kaise Hataye- खुद के फोन से कर सकते है ये काम, जाने कैसे?

Best Camera App For Android?

1- सबसे पहले फोन मे HD Camera 2023 for Android app को डाउनलोड करे।

2- सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- इसके बाद यह अप्प आपके फोन मे कैमरा के जैसे ओपन हो जाती है।

4- यहाँ आपको ऊपर राइट साइड setting का बटन मिलता है, क्लिक करे।

5- अब यहाँ आपके सामने बहुत सी सेटिंग देखने को मिल जाती है।

6- इन्ही सभी सेटिंग मे से आपको Photo settings का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

7- यहाँ आपको Image quality का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

8- यहाँ से आप Image की quality को घटा और बढ़ा सकते है, इसे फुल करे।

9- इसके बाद दिए गए Save all image for HDR mode की सेटिंग को ऑन करे।

10- बस इसके बाद आप इस app मे अपने photo क्लिक करने स्टार्ट कर सकते है।

  Download App

अभी डाउनलोड करे इस जबरदस्त App को?

आज हमने आपको इस पोस्ट मे एक Best android Camera App के बारे मे बताया है जिससे आप अपने फोन के कैमरा को DSLR Camera मे बदल सकते है. बता दे की यदि आप इस app को अपने फोन मे install कर लेते है तो उसके बाद आपके फोटो पूरे HD आने वाले है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई update के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button