How toWhatsapp

WhatsApp Hide Last Seen kaise Dekhe 2023 | How to see hidden last seen on whatsapp

Introduction:-

WhatsApp Hide Last Seen kaise Dekhe 2023: यदि दोस्तों आप एक whatsapp यूजर है और आप अपने दोस्तों के साथ ढेर सारी chating करते है लेकिन कई बार देखा गया है की आपका दोस्त आपसे अपना Last Seen Hide कर लेता है जिसके बाद से ही आपको कुछ भी पता नहीं चलता है की वह whatsapp पर कब online आया था कब offline हुआ यहाँ तक की अब whatsapp के एक new update के मुताबिक यदि आप एक सेटिंग को कर लेते है तो यदि आप अनलाइन भी होंगे तब भी आपका कोई भी online status show नहीं होगा यह सेटिंग आप कैसे करेंगे वह भी हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे.

लेकिन बात अब यहाँ आती है की आपका कोई दोस्त है जिसने अपना last seen hide किया हुआ है लेकिन आपको बहुत जरूरी है उसका whatsapp hide last seen तो ऐसा आप कैसे कर सकते है उसी की जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट मे देंगे. लेकिन उससे पहले हम आपको बताते है की whatsapp par last seen hide kaise kare या कैसे छुपाये. आइए जानते है।

Whatsapp par last seen hide kaise kare

वैसे तो हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है की Whatsapp hide last seen kaise dekhe लेकिन कुछ यूजर्स के हमारे पास कमेंट्स आए थे इस टॉपिक को लेकर की हम अपना whatsapp last seen hide kaise kare और किसी दूसरे का whatsapp hide last seen कैसे देखे, तो हमने इस पोस्ट मे इन दोनों टोपिक्स को cover किया है. चलिए पहले आपको बताते है की आप whatsapp पर अपना last seen हाइड कैसे करे सकते है।

WhatsApp Hide Last Seen kaise Dekhe 2023

WhatsApp पर आपको किसने किया है Block ऐसे करे पता

1- सबसे पहले फोन मे Whatsapp को ओपन करे।

2- अब यहाँ ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ settings पर जाए।

4- यहाँ पर आपको Privacy का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

5- इसके बाद यहाँ आपको एक last seen की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे।

6- इसके बाद अब आपको यहाँ पर Noboday और नीचे Same as last seen पर क्लिक कर देना है।

7- इसके बाद आपका last seen और online status दोनों बंद या hide हो जाएंगे।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने whatsapp पर अपना खुद का last seen hide कर सकते है या छुपा सकते है. उम्मीद करते है अब आप सिख गए है आइए अब आपको बताते है की यदि आपके किसी दोस्त ने अपना last seen hide किया हुआ है और आप उसे देखना चाहते है या whatsapp hide last seen kaise dekhe जानना चाहते है तो इसके बारे मे हमने आपको नीचे बताया है आइए जानते है।

WhatsApp Hide Last Seen kaise Dekhe 2023

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘WhatsApp Hide Last Seen kaise Dekhe 2023 ‘ या ‘How to see hidden last seen on whatsapp’ तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की whatsapp पर ऐसा करने या फिर किसी का whatsapp hide last seen देखने का कोई फीचर नहीं है जिससे आप ऐसा कर सके. लेकिन हाँ इसके लिए एक ट्रिक है जिसे आपको अपने फोन मे सेट करना होगा जिससे आप किसी का भी whatsapp hide last seen देख सकते है. लेकिन इस ट्रिक को सेट करने के लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक हमने आपको नीचे download बटन पर दिया है. आप उसी बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है.

अब इस app को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या प्रोसेस फॉलो करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

ऐसे देखे किसी का भी whatsapp hide last seen

1- सबसे पहले फोन मे LatsLog App को डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- इसके बाद आपको यहाँ पर एक Add Family Member का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- अब आपके समाने फिर से Add Family Member पर क्लिक करे।

5- अब यहाँ पर आपको अपने उस दोस्त का नंबर डाल देना है जिसका आप whatsapp hide last seen देखना चाहते है।

6- नंबर डालने के बाद अब आपको Save पर क्लिक कर देना है।

7- अब यहाँ से आप अपने उस दोस्त का hide last seen देख सकते है।

8- यहाँ पर आपको यह भी पता चलता है की आपका दोस्त कब online आया कब offilne आया।

9- इसके लिए आपको इस app की सेटिंग मे जाकर Notify की सेटिंग को ऑन करना होगा।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने फोन से दूसरे का हाइड कीया गया whatsapp लास्ट सीन देख सकते है।

   Download App

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने व्हाट्सप्प के लास्ट सीन को हाइड कर सकते है और किसी दूसरे के whatsapp hide last seen को कैसे देख सकते है. यदि आप भी कुछ ऐसा ही जानना चाहते है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफूल होने वाली है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button