Introduction:-
Fake Call Kaise Kare: क्या दोस्तों आप भी अपने फोन से फैक कॉल करना चाहते है और अपने दोस्तों के साथ prank करना चाहते है. लेकिन आपको नही पता की ‘Fake Call Kaise Kare’ या ‘Fake Call Karne Wala App’ या ‘Fake Call Free me kaise Kare 2023 ‘ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. दोस्तों यदि आप भी अपने फोन किसी पर कॉल करना चाहते है और आप यह भी चाहते है की उसके पास मेरा नंबर न जाकर किसी और का नंबर जाए तो ऐसा आप फैक कॉल की मदद से कर सकते है. तो यदि आप भी सीखना चाहते है कैसे आप किसी को भी fake call करके उसका उल्लू बना सकते है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।
Fake Call Kya hoti hai
यदि दोस्तों आपको भी नही पता की ‘Fake Call kya hoti hai’ या ‘What is fake call’ तो अब हम आपको यही बताने वाले है. बता दे की यदि आप अपने किसी दोस्त पर कॉल करते है और जो आपका नंबर है यदि वह न जाकर कोई बाहर का नंबर आपके दोस्त के पास जाए तो इसे ही Fake call कहा जाता है. आप इस ट्रिक से अपने दोस्तों का छोटा-मोटा पागल बना सकते है. तो यदि आप करना चाहते है और आपको नही पता की Fake call kaise kare तो चलिए अब आपको इसकी जानकारी देते है.
फोन को जल्दी( Fast ) चार्ज कैसे करे
Fake Call Kaise Kare
अब यदि दोस्तों आप भी Fake Call Kaise Kare जानना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसकी मदद से आप अपने फोन से अपने दोस्तों के पास फैक कॉल कर सकते है. हमने आपको इस पोस्ट मे Fake Call Karne Wala App के बारे मे बताया है, जिसे आप नीचे दिए गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. अब इस App को डाउनलोड करने के बाद कैसे आप इससे fake call कर सकेंगे, आइए आपक बताते है।
ऐसे करे अपने फोन से Fake Call
1- सबसे पहले फोन मे FreeCall App को download और install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- जैसे ही आप ओपन करते है तो 1000 cradit तो आपको free मे मिल जाते है।
4- और रोजाना App को ओपन करने पर 500 cradit देखने को मिल जाते है।
5- इस app आगे शेयर करने पर बी आपको 5000 cradit देखने को मिल जाते है।
6- यदि आप पैसे ही खर्च करना चाहते है तो आप पैसों से भी cradit खरीद सकते है।
7- लेकिन आपको free मे ही इतने सारे cradit मिल जाते है आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नही है।
8- अब किसी को भी fake call करने के लिए इस App के डायलर को ओपन करे।
9- अब जिस भी दोस्त को आप fake call करना चाहते है कर सकते है।
10- आपका रियल नंबर बिल्कुल भी नही जाएगा।
Fake Call Karne Wala App
यदि दोस्तों आप भी इंटरनेट पर Fake Call करने वाला App ढूंढ रहे है तो हमने आपको इस पोस्ट मे सबसे गजब का Fake call करने वाला app बताया है जिसे आप ऊपर दिए गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
Conclusion:-
आज हमने आपको इस पोस्ट मे एक Fake Call App के बारे मे बताया है जिससे यदि आप किसी के पास कॉल करते है तो आपका असली नंबर नही जाता है बल्कि किसी और नंबर से कॉल जाता है. इस app से आप अपने दोस्तों के साथ छोटा-मोटा prank कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.