AndroidAppsHow toInternetTips & TricksWhatsapp

WhatsApp पर Online Hide कैसे करे – How to Hide Online on WhatsApp

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि WhatsApp पर Online Hide कैसे करे वो भी आसानी से।

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते ही हैं कि पहले के समय में अगर हमें किसी आपसी मित्र या फिर रिश्तेदार से सम्पर्क करना होता था तो हमें उसके घर ही जाना पड़ता था फिर चाहे वह कितने ही मिलों दूर दूसरे शहर में ही क्यों न हो।

क्योंकि पहले के समय में न ही Technology का इतना ज्यादा विकास हुआ और न ही कोई Mobile Phone या Internet था।

परन्तु आज के समय में ऐसा बिल्कुल भी नही है, अब हम अपने घर बैठे बैठे Social Media Apps के जरिये आसानी से किसी से भी कही से भी सम्पर्क कर बात कर सकते हैं और Internet का फायदा उठा सकते हैं।

इन्ही में से एक Social Media App है Whatsapp जिसकी सहायता से हम अपने Contacts को Message कर सकते हैं, Video Call अथवा Voice Call भी कर सकते हैं।

आज पूरी दुनिया भर में Facebook के बाद सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Social Media App Whatsapp बन चुका है जिसकी मदद से करोड़ों लोग एक दूसरे के साथ सम्पर्क कर पा रहे हैं।

 Whatsapp के Features इसे दूसरे Apps से काफी अलग और अच्छा बनाते हैं तथा इसमे तरह तरह के Updates आते रहते हैं, जिससे कि Whatsapp Users की Privacy Safety बनी रहे और इनके Personal Details कहि पर Leak और Hack न हो पाएं।

आज इसे उपयोग करने वाले Users की संख्या Millions में पहुच चुकी है, Whatsapp ने यह मुकाम काफी कम समय में हासिल कर लिया है।

काफी सारे लोग इसकी Privacy Setting लगाकर के Whatsapp का Last Seen यानी कि Online Hide कर लेते हैं, परन्तु कुछ लोगों को इसका तरीका पता नही है।

इसलिए आज हम आपको इसी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप भी Whatsapp पर Online Hide कर सकेगें तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं।

आखिर Whatsapp पर Online Hide कैसे करें

दोस्तों आप जब भी अपना Whatsapp Open करते हैं, तो आप अपने Contacts का Last Seen व Online देख सकते हैं कि इसने आखिरी बार Online कब आया था।

परन्तु जब आप Whatsapp पर अपना Last Seen अथवा Online Feature बंद कर लेंगे, तो आपका Online Status कोई नही देख पाएगा।

और फिर किसी को भी कुछ पता नही चलेगा कि आप Online हैं भी या नही।

अपना Whatsapp पर Online Hide करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करें, जोकि कुछ इस प्रकार हैं-

Step- 1. सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में Whatsapp को Open कर लेना है।

Step- 2. Open कर लेने के बाद आपको Setting पर Click करके Account के Option पर Click कर देना है।

WhatsApp पर Online Hide कैसे करे - How to Hide Online on WhatsApp

Step- 3. इतना के लेने के बाद अब आपको Privacy पर Click कर के आगे बढ़ जाना है।

Step- 4. और फिर आपको यहाँ पर Last Seen का Option देखने को मिलेगा जिस पर आपको Click कर के आगे बढ़ जाना है।

Step- 5. अब आपको यहाँ पर तीन Options दिखाई देंगे Everyone, My Contact और Nobody।

WhatsApp पर Online Hide कैसे करे - How to Hide Online on WhatsApp

अगर आप किसी भी को अपना Online नही दिखाना चाहते हैं Online Hide करना चाहते हैं, तो फिर आपको यहाँ पर Nobody Option को चुन लेना है। Nobody Option को चुनकर आप अपने Whatsapp का Online Hide कर सकते हैं।

CONCLUSION-

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए Steps में दी गयी Settings की मदद से आसानी से आप अपने Whatsapp का Online Hide कर सकते हैं।

और आप यहाँ पर Last Seen और Online Hide कर लेने के बाद आपका Online और Last Seen किसी को भी नही दिखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button