कभी-कभी क्या होता है की दोस्तों हमारे घर मे बच्चे फोन मांगने के जिद करते है और फोन के इंटरनेट को खर्च कर देते है जिससे इंटरनेट जल्दी खतम होने की प्रॉब्लेम सामने आती है। यदि आप भी इस प्रॉब्लेम से बहुत ज्यादा परेशान है तो आज मे आपके लिए इस पोस्ट मे एक ऐसा कमाल का सोल्यूशंस या कहे तो trick लाया हूँ जिससे आप अपने फोन मे अलग-अलग apps के internet access को बंद कर सकते है।
अब जैसे की आपके बचे आपके फोन मे youtube देखते है तो आप इस ट्रिक से केवल youtube का इंटरनेट बंद कर सकते है बाकी सभी Apps आपके internet को यूज करती रहेंगी। इस ट्रिक से आपके 2 बड़े फायदे हो जाते है एक आप अपने बच्चों को बोल सकते है की डाटा खत्म है देखो यूट्यूब नहीं चल रहा और दूसरा आपका इंटरनेट भी जल्दी खत्म होने से बच जाएगा।
Apps का internet ब्लॉक कैसे करे?
यदि आप भी अपने फोन मे पर्टीकुलर Apps के इंटरनेट एक्सेस को बंद करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक Application को downlaod करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Firewall No Root
इस App मे आपको आपके फोन की सभी Apps की लिस्ट देखने को मिल जाती है जिसे आप अपने हिसाब से वही के वही ही इंटरनेट एक्सेस को बंद कर सकते है।
How to use Firewall No Root App?
इस Application को यूज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले इस App को download और install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब नीचे दिए गए ON/Off के बटन पर क्लिक करके On करे।
4- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है Apps का क्लिक करे।
5- अब आपके सामने सभी Apps की लिस्ट आ जाती है जो आपके फोन मे है।
6- अब जिस भी App के internet access को आप बंद करना चाहते है उसे चुने।
7- जिसका आप इंटरनेट आप बंद करना चाहते है उसके सामने ही आपको इंटरनेट का लोगों मिलता है क्लिक करे।
8- जैसे ही आप क्लिक करते है उस App का internet बंद हो चुका है।
Phone me Apps ka Internet data kaise band kare?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इस Application की हेल्प से बड़ी ही आसानी से किसी भी App या किसी एक ही App का इंटरनेट बंद कर सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपका यह सवाल Phone me Apps ka Internet data kaise band kare इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.