How to

Download Internet speed test App | कहाँ इंटरनेट स्पीड ज्यादा है पता करे ?

Introduction

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है की आप कैसे पता करेंगे की आपके एरिये मे कहाँ internet speed ज्यादा है और कहाँ कम है ओर हाँ इस पोस्ट मे बताई गई ट्रिक की हेल्प से आप अपने घर के हर कोने को चेक भी कर सकते है कहाँ internet speed ज्यादा है ओर कहाँ कम, तो यदि आप भी यह जानना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.

Internet speed test App

कहाँ इंटरनेट स्पीड ज्यादा है पता करे ?

दोस्तों यदि आप भी पता करना चाहते है कहाँ इंटरनेट स्पीड ज्यादा है ओर कहाँ कम तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करे?

1- सबसे पहले इस app को download ओर install करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब इस app को ओपन करते ही आपके सामने Start Testing का ऑप्शन आता है।

4- इस बटन पर क्लिक करे।

5- अब आपको यहाँ Download speed ओर upload speed देखने को मिल जाएगी।

6- अब यदि आप अपने नेटवर्क से जुड़े सभी स्थान मे देखना चाहते है।

7- तो test map पर क्लिक करे।

8- यहाँ पर आपको जहाँ भी green dots मिलते है वहाँ इंटरनेट स्पीड ज्यादा है।

9- ओर जहाँ पर आपको red dots मिलते है वहाँ कम है।

10- ओर भी आप यहाँ पर बहुत कुछ देख सकते है जोकी 100% रिजल्ट के साथ होता है।

   Download App

यह भी पढे—-

कहाँनीया सुनने के है शोकीन तो करे इस App को डाउनलोड

फोन के पीछे 2 बार दबाने से निकलती है यह जबरदस्त ट्रिक 

Flashlight को music के साथ चलाए?

ऐसे पता करे कहाँ इंटरनेट स्पीड ज्यादा है ओर कहाँ कम?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन मे internet speed को चेक कर सकते है कहाँ कम है कहाँ ज्यादा है. आशा करता हूँ आपको हमरी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और बहुत ही पसंद आया होगा यह Internet speed test App तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button