फोन स्लो चार्जिंग से है परेशान तो करदे तुरंत ये सेटिंग फिर होगा 5 मिनट मे 50% फोन चार्ज ?
Introduction:-
Phone ko Fast Charge Kaise Kare: अक्षर देखा जाता है की जब आपका फोन थोड़ा पुराना होता जाता है तो वह स्लो चार्ज होने लगता है. आप अपने फोन को घंटों-घंटों तक चार्जिंग पर लगाके रखते है लेकिन आपका फोन 30% या 40% ही हो पाता है. ऐसे मे फिर आप इंटरनेट पर कोई ऐसी तकनीक सर्च करते है जिससे की आपका फोन फास्ट चार्ज होने लगे. तो यदि आप भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे है “Phone ko Fast Charge Kaise Kare” या “How to Phone Fast Charge” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
यह भी जाने—
RAM कम होने की वजह से कर रहा है फोन हैंग, तो तुरंत करे ये सेटिंग नहीं सतायेगी कभी हैंगगिंग की समस्या
Phone ko Fast Charge Kaise Kare
अब यदि दोस्तों आप भी अपने फोन को fast charge करना चाहते है और आपको नहीं पता की “Phone Ko Fast Charge Kaise Kare” या “How to Phone Fast Charge” तो हम आपको बता दे की कुछ स्मार्टफोन मे तो कुछ ऐसी सेटिंग्स दी जाती है जिससे आप समय-समय पर अपने फोन मे Fast Charging Mode को Activate कर सकते है. लेकिन हम आपको आज कोई सेटिंग वगैरा नहीं बताएंगे, क्यूंकी यदि हम आपको सेटिंग बता भी दे तो कुछ मे वह सेटिंग होगी और कुछ मे नहीं. लेकिन कैसा हो यदि ऐसी सेटिंग हो जोकि सभी फोन के लिए काम करे।
आज हम आपके लिए इस पोस्ट मे एक ऐसी ही तकनीक लाए है जोकि सभी फोन मे ठीक तरह से काम करती है. तो यदि आप अब इस सेटिंग को ऑन करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. अब इस App को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या-क्या प्रोसेस फॉलो करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
ऐसे करे Phone ko Fast Charge
1- सबसे पहले फोन मे Battery Turbo App को डाउनलोड करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ पर Extreme Mode को चुन लेना है।
4- इसके बाद अब आपको एक काम करना है,
5- अब जब भी आप अपने फोन को चार्जिंग पर लगाए।
6- तो इस App मे दिए गए Green( हरा) बटन को दबाए।
7- इसके बाद आपको चोंका देने वाले रिजल्ट मिलने वाले है।
अब होगा हर फोन फास्ट चार्ज?
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने किसी भी फोन को फास्ट चार्ज कर सकते है. यदि आप इस पोस्ट मे बताई की ट्रिक का इस्तेमाल करते है तो आप अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन मे फास्ट चार्जिंग को इनैबल कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप “Phone ko Fast Charge Kaise Kare” भी सिख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.
Everyone loves it when folks get together and share thoughts. Great blog, stick with it!