Play Store se App Share Kaise Kare | How to Share App Link From Play Store
Introduction:-
How to Share App Link From Play Store: यदि दोस्तों आप भी एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते है और अपने Play Store से किसी दूसरे फोन मे App share करना चाहते है और आपको नहीं पता की “How to Share App Link From Play Store” या “Play Store se App Share Kaise Kare” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही सब जानकारी देने जा रहे है, तो यदि आप जानना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है. और जानते है “Play Store se App Share Kaise Kare.
यह भी जाने—
Play Store se App Download Nahi Ho Raha Hai
Play Store se App Share Kaise Kare
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “Play Store se App Share Kaise Kare” या “How to Share App Link From Play Store” तो आज हम आपको इसके बारे मे बहुत ही सरल तरीके से पूरा डिटेल्स मे बताने वाले है. सबसे पहले आपको बता दे की आप अपने प्ले स्टोर से किसी को भी बड़ी ही आसानी से कोई भी अपने फोन की app को शेयर कर सकते है. बता दे की पहले बहुत सारी ऐसी अप्प्स थी जोकि आपके एंड्रॉयड फोन से अप्प्स को दूसरे एंड्रॉयड फोन मे शेयर करती थी. लेकिन वह सब चाईनिज अप्प्स थी जोकि भारत मे बैन करदी गई है. लेकिन अब आप अपने प्ले स्टोर से ही अप्प्स को शेयर कर सकते है. तो यदि आप जानना चाहते है तो आइए इन नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
ऐसे करे Play store se App Share
1- सबसे पहले आप अपने Google Play Store मे जाए।
2- अब यहाँ पर दिए गए प्रोफाइल लोगों पर क्लिक करे।
3- अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाते है आप Manage Apps & Device पर क्लिक करे।
4- यहाँ आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
5- अब यहाँ आपको Share Apps का एक विकल्प मिलता है।
6- जिसके सामने आपको Send और Recive करने के दो विकल्प मिलते है।
7- यदि आप Send करना चाहते है तो Send पर क्लिक करे।
8- यदि आप Reciver है तो Recive पर क्लिक करे।
9- इसके बाद आपको वह App सिलेक्ट करनी है जो आप सेंड करना चाहते है।
10- इसके बाद आपको continue पर क्लिक कर देना है।
तो कुछ इस तरह से ही आप अपने एक एंड्रॉयड फोन से दूसरे एंड्रॉयड फोन पर प्ले स्टोर से एप शेयर कर सकते है।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की “How to Share App Link From Play Store” या “Play Store se App Share Kaise Kare” यदि आप हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो आप बड़ी ही आसानी से प्ले स्टोर से एप को शेयर कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए तो दोस्तों यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे।
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou