How to

How to Enable iPhone 14 Dynamic Island in Any Android Phone

Introduction:-

How to Enable iPhone 14 Dynamic Island in Any Android Phone: जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की हालही मे iPhone 14 लॉन्च हो चुका है और इसमे एक बहुत ही अमजिंग फीचर अब डाला गया है जोकि है Dynamic Island. यह देखने मे बड़ा ही अमैज़िंग है और काम भी इसका जबरदस्त है. लेकिन दोस्तों जैसा की आपको पता है की iphone बहुत ही ज्यादा कॉस्ट्ली होते है तो हर कोई इस फोन को खरीद नहीं पाता है. लेकिन आप उदास ना हो, यदि आपके पास कोई एंड्रॉयड डिवाइस है और आप उसमे इस बड़े फीचर का मजा लेना चाहते है तो ऐसा आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है. बस आपको इस पोस्ट मे अंत तक बने रहना है. चलिए शुरू करते है.

How to Enable iPhone 14 Dynamic Island in Any Android Phone

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “How to Enable iPhone 14 Dynamic Island in Any Android Phone” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही सब जानकारी देने जा रहे है. लेकिन पहले हम आपको बता दे की यदि आप इस ट्रिक को अपने एंड्रॉयड फोन मे सेट करना चाहते है, मतलब की iPhone 14 वाला Dynamic Island को सेट करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन मे एक छोटी सी App को डाउनलोड करना होगा. जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

इस App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसके क्या-क्या स्टेप्स फॉलो करने है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

How to Enable iPhone 14 Dynamic Island in Any Android Phone

iPhone 14 Dynamic Island ऐसे इनैबल करे

1- सबसे पहले फोन मे Dynamic Island iOS 16 App को डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब यहाँ आपको एक Turn On का बटन मिलता है, क्लिक करे।

4- इसके बाद आपको यहाँ Notification की सेटिंग्स को ऑन कर देना है।

5- अब इसके बाद आपको यहाँ पर Display की सेटिंग्स को ऑन कर देना है।

6- इसके बाद अब आपको यहाँ Gesture की सेटिंग्स को ऑन कर देना है।

7- इसके बाद यह आपके फोन की स्क्रीन पर या जाएगा।

अब आप इसे बिल्कुल iphone 14 के जैसे इस्तेमाल मे ला सकते है.

   Download App

यह भी जाने—

How to Delete Duplicate Photos in iPhone

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे एक ऐसी ट्रिक को बताया है जिससे आप अपने किसी भी तरह के एंड्रॉयड फोन मे Dynamic Island को सेट कर सकते है और यह कोई फैक नहीं है आप इसे एक बार ट्राइ जरूर करे और यदि आपको मजा आए तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा, तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई पोस्ट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button