How to

How to Remove Glance From Lock Screen Any Phone in Hindi?

Introduction:-

How to Remove Glance From Lock Screen Any Phone in Hindi: दोस्तों यदि आप भी एक Android Phone का इस्तेमाल करते है तो आपके फोन मे एक Glance फीचर दिया रहता है जोकी Lockscreen Magazine का काम करती है. अब वैसे तो यह सेटिंग Samsung फोन मे देखने को मिलती है लेकिन samsung फोन मे यह सेटिंग Glance के नाम से मिलती है और दूसरे फोन्स मे यह सेटिंग Lockscreen Magazine के नाम से मिलती है. अब यह फीचर या सेटिंग आपके फोन मे ऑन तो हो जाती है लेकिन कुछ यूजर्स इसे Remove नहीं कर पाते है. तो यदि आपके सामने भी यह समस्या आन पड़ी है तो आज की इस पोस्ट मे हम आपको Glance kya hai, Glance Remove kaise kare, Glance के फायदे क्या है, Glance के नुकसान क्या है. सभी कुछ डिटेल्स मे बताएंगे। आइए अब जानते है।

What is glance in hindi( Glance kya hai in hindi? )

दोस्तों यदि बात करे glance क्या है तो हम आपको इसके बारे मे थोड़ी जानकारी देने जा रहे है। दोस्तों यह एक ऐसा फीचर या कहे तो air gesture होता है जिसे यदि आप ऑन करते है तो आपके फोन स्क्रीन पर आने वाले तरह तरह के wallpapers की details आप फोन की लॉक स्क्रीन पर पढ़ सकते है। इस ऑप्शन मे आपको तरह तरह की categories देखने को मिलती है जिन्हे आप अपने पसंद के अनुसार चेंज कर सकते है। यहाँ पर आपको उस wallpaper से जुड़ी ज्यादा information collect करने के लिए आपको video भी दिखाई पड़ती है। जिसे आप देख कर और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।How to Remove Glance From Lock Screen Any Phone

How to Remove Glance From Lock Screen Any Phone in Hindi?

लेकिन जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की यह फीचर आपके लिए बेहद ज्यादा फायदेमंद हो सकता है लेकिन इसके अपने कुछ नुकसान भी होते है जिन्हे अब हम आपको नीचे डिटेल्स मे बताएंगे, आइए सबसे पहले आपको बताते है की Glance के फायदे क्या है।

Glance फीचर के फायदे?

दोस्तों यदि आप बहुत ज्यादा बीजी रहते है तो आपको तरह-तरह की information आपके फोन की लॉक स्क्रीन पर ही आपको देखने को मिल जाती है, यहाँ पर आप जो भी categories सेलेक्ट करते है उसके अनुसार ही आपके फोन मे wallpaper चेंज होते रहते है, और आप उस wallpaper पर राइट या लेफ्ट स्वाइप करके उसके बारे मे और भी ज्यादा इनफार्मेशन collect कर सकते है। इस तरीके से देखा जाए तो यह फायदेमंद फीचर है।

तो दोस्तों यह कुछ फायदे थे इस glance फीचर को जो आप ऊपर डिटेल्स मे पढ़ सकते है. अब यदि बात करे glance से होने वाले आपके फोन पर नुकसान की तो आप इन्हे नीचे देख सकते है।

Glance फीचर के नुकसान?

अब दोस्तों यदि बात करे इस glance feature के नुकसान की तो यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है क्यूंकी यदि आप glance remove नहीं करते तो आपके फोन का इंटरनेट इस ऑप्शन के द्वारा दिखाई गई न्यूज और वीडियोज़ मे जल्दी खत्म हो सकता है। और इस ऑप्शन का असर आपके फोन की बैटरी पर भी पड़ता है जिससे आपके फोन मे बैटरी जल्दी खत्म होनी की समस्या सामने आती है। अब यह तो रही बात इस ऑप्शन के ऑन रखने से बैटरी और इंटरनेट जल्दी खत्म हो जाता है, यदि आपके साथ ये दोनों प्रॉब्लेम बिना इस ऑप्शन को ऑन रखने से हो रही है तो आप नीचे दिए गए लिक पर क्लिक करके इन दोनों पोस्ट को भी पढ़ सकते है।

तो दोस्तों यह कुछ नुकसान थे इस फीचर के बारे मे जिसके कारण ही यूजर इसे हटा देना चाहते है. आइए अब आपको बताते है की How to Remove Glance From Lock Screen Any Phone?

यह भी पढे–

Whatsapp me Delete Message Kaise Padhe

How to Use WhatsApp Poll Button

Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?

samsung phone se glance kaise hataye

अब दोस्तों आपने इस ऑप्शन के फायदे और नुकसान तो जान ही लिए अब चलिए जानते है यह ऑप्शन आपको आपके फोन कहाँ देखने को मिलेगा और कैसे आप glance remove या on कर सकते है।

1- सबसे पहले फोन की settings मे जाए।

2- अब या तो आप यहाँ Wallpaper की सेटिंग मे जाए या Wallpaper सेटिंग को सर्च करे।

3- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है Wallpaper services का क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ Glance on samsung का ऑप्शन मिलता है क्लिक करे।

5- इस ऑप्शन को ऑन करने के लिए Apply पर क्लिक करे।

6- इस ऑप्शन को बंद करने के लिए glance on samsung के नीचे दिए गए None पर क्लिक करे।

तो इस तरह से ही आप इस फीचर को सैमसंग फोन से हटा सकते है. यदि बात करे इस फीचर पर टॉपिक बदलने की यदि आप बदलना चाहते है आप इसे हटाना नहीं चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे।

Glance मे Topic चेंज कैसे करे?

7- ऐसा करने के लिए आप Glance on samsung के लिखे हुए टेक्स्ट के सामने बने setting के लोगो पर क्लिक करे।

8- अब आपको यहाँ Store topics का ऑप्शन मिलता है।

9- इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने पसंद की स्टोर लगा सकते है।

10- यदि आप चाहते है की यह ऑप्शन आपका ज्यादा Data न use करे तो।

11- दी गए सेटिंग Download Using mobile data को ऑन करे।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने samsung फोन मे glance को ऑन ऑफ कर सकते है. अब यदि आपके पास इससे अलग कोई डिवाइस है तो उसके लिए हम आपको नीचे बताते है।

Oppo, Vivo, Realme, Redmi, xiaomi, etc मे glance on/Off कैसे करे?

यदि दोस्तों आपके पास इनमे से कोई फोन है या Samsung का फोन नहीं तो फिर आपको यह ऑप्शन आपके फोन मे glance के नाम से नहीं मिलेगा, क्युकी samsung फोन के अलावा यह फीचर Lock screen magazine के नाम से दिखाई पड़ता है।

इस फीचर को खोजने के लिए आप सेटिंग मे डायरेक्ट ही Lock screen magazine के नाम से सर्च करेंगे तो यह फीचर आपके सामने आ जाएगा। फिर आप यही से इस ऑप्शन को ऑन या ऑफ कर सकते है। लेकिन samsung फोन के अलावा यह फीचर  आपको वॉलपेपर के बारे मे ज्यादा इनफार्मेशन या कोई विडिओ नहीं दिखाता, बस यह आपको उस वॉलपेपर की थोड़ी बहुत जानकारी देने मे मदद करता है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की Glance क्या है samsung phone मे glance रिमूव कैसे करे या किसी भी फोन मे glance कैसे हटाए. यदि आप भी यही जानना चाहते है तो हमारी यह पोस्ट आपके काफी ज्यादा काम आएगी। आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button