How to

WhatsApp Par Proxy Setting Kya Hai | How to Use Proxy Setting on WhatsApp ?

Introduction:-

WhatsApp Par Proxy Setting Kya Hai: जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की आए दिन whatsapp पर तरह-तरह के Update आते रहते है जिसमे से एक है हाल ही मे आया whatsapp new update जोकी Proxy setting के नाम से whatsapp पर आया है. अब ये proxy update क्या है कैसे आप इसे यूज करेंगे यह सब हम आपको आज की इस पोस्ट मे बताएंगे. लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की यदि आप भी whatsapp के हर एक update के बारे मे अच्छे से जानना चाहते है तो हम आपको यहाँ पर कुछ इसी तरह का कंटेन्ट प्रवाइड कराते है. आप चाहे तो हमे फॉलो भी कर सकते है. आइए अब आपको बताते है की WhtasApp Par Proxy Setting Kya Hai. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

WhtasApp Par Proxy Setting Kya Hai

क्या दोस्तों आपको भी नहीं पता की whatsapp का नया अपडेट जोकी Proxy सेटिंग को लेकर है याने की ‘WhtasApp Par Proxy Setting Kya Hai’ या ‘What is whatsapp proxy setting in hindi’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की व्हाट्सप्प के इस न्यू अपडेट के अनुसार यदि अब कभी भी फ्यूचर मे whatsapp बंद या बैन हो जाता है तो आप किसी अन्य देश के सर्वर से या कहे तो proxy code की मदद से यहाँ पर सेट करके उसका इस्तेमाल कर सकते है.

जैसा की आप सभी जानते है की हाल ही मे कुछ दिन पहले whatsapp का सर्वर पूरे 3 से 4 घंटे डाउन रहा जिसके कारण आप अपने whatsapp पर मैसेज नहीं कर पा रहे थे. ऐसी स्थिति आगे से होने पर आप किसी अन्य देश की proxy setting से connect करके आप अपने whatsapp को यूज कर सकते है. अब आगे आपको बताते है की आपको यह अपडेट मिला कहाँ पर है।

WhatsApp Par Proxy Setting Kya Hai | How to Use Proxy Setting on WhatsApp ?

यह भी जाने– 

Whatsapp me Delete Message Kaise Padhe

How to Use WhatsApp Poll Button

Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?

How to Use Proxy Setting on WhatsApp?

1- सबसे पहले फोन मे Whatsapp को ओपन करे।

2- अब ऊपर दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करके सेटिंगस मे जाए।

3- इसके बाद यहाँ आपको Storage and Data का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ सबसे नीचे Proxy Settings का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

5- अब सबसे पहले इसे on करे।

6- इसके बाद नीचे Set Proxy पर क्लिक करे।

7- इसके बाद यहाँ पर उस Country का Proxy Code डाले जहां से आप कनेक्ट करना चाहते है।

8- इसके बाद आपका whatsapp उसी कन्ट्री से कनेक्ट हो जाएगा।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप इस सेटिंग की मदद से whatsapp बंद होने पर proxy का यूज करके इस्तेमाल कर सकते है. अब यदि आपको नहीं पता की proxy code मिलता कैसे है तो आपको हम नीचे कुछ लिस्ट दिखा रहे है. जहां से आप इसे कॉपी करके देख सकते है।

Top 10 Countries With Most IP(IPv4) Addresses

1- United States – 1,541,605,760

2- China – 330,321,408

3- Japan – 202,183,168

4- United Kingdam – 123,500,144

5- Germany – 188,132,104

6- South Korea – 112,239,104

7- France – 95,078,032

8- Canada – 79,989,760

9- Italy – 50,999,712

10- Brazil – 48,572,160

तो दोस्तों ये थे कुछ proxy कोड जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे whatsapp के एक न्यू अपडेट के बारे मे बताया है हमने आपको बताया है की proxy setting क्या है कैसे आप इसका यूज कर सकते है। आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button