How to

How to Delete Lazypay Account Permanently | Lazypay Account Permanently Delete Kaise Kare

Introduction:-

How to Delete Lazypay Account Permanently: क्या दोस्तों आपका भी Lazypay Account है जिसे आप अब हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘How to Delete Lazypay Account Permanently’ या ‘Lazypay Account Permanently Delete Kaise Kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. कई बार ऐसा होता है की आप किसी वजह से अपने Lazypay Credit card account को बंद कर देना चाहते है जिसका फुल प्रोसेस आज हम आपको इस पोस्ट मे देंगे, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Lazypay Account Permanently Delete Kaise Kare

क्या दोस्तों आपका भी यही सवाल है ‘Lazypay Account Permanently Delete Kaise Kare’ या ‘How to Delete Lazypay Account Permanently’ तो आपको इसका जवाब मिल जाएगा. लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की आपके पास अपने Lazypay account को डिलीट करने के दो तरीके होते है पहला की आप कस्टमर केयर नंबर पर उनको अपनी डिटेल्स बता कर अपने lazypay account को डिलीट करा सकते है. अब यदि बात करे दूसरे तरीके की तो दूसरा तरीका है की आपको अपने फोन से एक Mail भेजना होगा, लेकिन यहाँ ध्यान रखने वाली एक बात की है की आपको Mail इसी format मे लिखना होगा जो हम आपको नीचे स्टेप्स मे बताएंगे. आइए जानते है.

How to Delete Lazypay Account Permanently | Lazypay Account Permanently Delete Kaise Kare

यह भी जाने—

Slice Account Permanently Delete Kaise Kare

ऐसे करे अपना Lazypay Account Permanently Delete ?

1- सबसे पहले अपने फोन मे Mail Box पर जाए और Compose पर क्लिक करे।

2- अब आपको यहाँ To मे लिखना है- hello@lazypay.in

3- इसके बाद Subject मे लिखे- Lazypay Account Delete Request

4- अब यहाँ Mail मे टाइप करे जो आप नीचे इमेज मे देख सकते है।

Lazypay Account Permanently Delete Kaise Kare

5- इसके बाद आपको इस मेल को सेंड कर देना है।

6- जैसे ही आप इस मेल को सेंड करते है इसके 10 या 15 मिनट बाद आपके पास एक ईमेल आएगा।

7- जिसमे लिखा होगा की हमने आपकी Request Accept कर ली है आपका अकाउंट 30 दिन के अंदर डिलीट हो जाएगा।

तो कुछ इसी तरह से आप अपने Lazypay aacount को permanent डिलीट कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने Lazypay account को पर्मनन्ट डिलीट कर सकते है. कई बार ऐसा होता है की उदर से रिप्लाइ आने टाइम लगता है तो आपको कम से कम 3 दिन wait कर लेना चाहिए उसके बाद आप इस मेल को दौबारा भेज सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button