Mobile से Aadhar Card का Address Change कैसे करें 2023 का नया तरीका
अपने मोबाइल से आधार कार्ड का पता कैसे बदलें
आज के इस पोस्ट में हम लोग यही जानेंगे कि अपने मोबाइल से आधार कार्ड का पता कैसे बदले, अब इंडिया में सब लोगों के पास AadharCard हो गया है। अगर आपके पास AadharCard है तो कोई टेंशन नहीं अगर आपके पास AadharCard नहीं है, तो अपना AadharCard बनवा लें क्योंकि आज के टाइम में AadharCard एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन गया है जिसकी जरूरत आपको हर जगह पड़ने वाली है, चाहे आप कोई न्यू सिम खरीदें, बैंक में अपना अकाउंट खुलवाएं या अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए, अपना वोटर आईडी बनवाने आपको AadharCard देना अनिवार्य है AadharCard हर व्यक्ति की पहचान है।
अब जिन लोगों के पास AadharCard है उनके AadharCard Mai Update Nahi Hua होगा जैसे कि Aadress Update Nahi Hua, Mobile Number, Fingerprint, Photo आदि अब आज Is Artical Mai हम आपको बताने वाले कि आप Aapne AadharCard Par Address Kaise Change Kar Sakte Hai, और बहुत सारे लोग हैं जानना भी चाहते होंगे कि AadharCard Mai Pata Address Kaise Badle.
कई बार ऐसा होता होगा कि आपने एड्रेस कुछ और दिया और लिख कुछ और गया ऐसे में बहुत ही प्रॉब्लम हो जाती है, और आपको बहुत सारी परेशानियां घेर लेती हैं। अगर आप AadharCard Address Update करवाने डाकघर या आधार के ऑफिस में जाते हैं तो ऐसे में आपको बहुत वेट करना पड़ता है बहुत लंबी लाइन में लगना पड़ता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपना Address Ghar Par Bithkr Mobile Se Kaise Update Karen.
आधार कार्ड का पता कैसे बदलें
अगर आप लोग चाहते हैं कि अपने AadharCard Ka Pata Badlen तो आपको उसके लिए कोई डॉक्यूमेंट जमा करना पड़ेगा नीचे कुछ डॉक्यूमेंट की लिस्ट दी हुई है, इनमें से आप कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं अपने एड्रेस प्रूफ के तौर पर और आप सिर्फ अपने मोबाइल से 3 दिन के अंदर अपने AadharCard का पता बदल सकते हैं। तो आप जानते हैं कि AadharCard Mai Pata Kaise Badle स्टेप बाय स्टेप।
- Voter ID
- Driving licence
- Ration card
- Post office account statement aur passbook
- Bank statement aur passbook
- Passport
- Government photo ID card for service photo identity card issued by PSU
- Insurance policy
- Credit card statement
- Property tax receipt
- Telephone landline bill
- Water bill
- Electricity bill
- Arms licence
- N r e g a job card
- Signed letter having photo issued by recognization educational instruction on letterhead
- Signed letter having photo issued by registered company on letterhead
- Signed letter having photo from bank on letterhead
- Kisan passbook
- Freedom fighter card
- Pensioner card
- Certificate issued by government containing address
- Allotment letter of accommodation is central or state Bank of not more than three year old
- Passport of parents
- Passport of spouse
- Gas connection bill
- Disability ID card for handicapped medical certificate issued by the respective state or UT government or administration
- Caste and domicile certificate having photo issued by state government
- Address card having photo issued by department of posts
- Registered sales or lease or rent agreement
- Vehicle registration certificate
- Income tax assessment order
- Certificate of address issued by village panchayat head or its equivalent authority
- Gazetted officer or tehsildar on letterhead
- Certificate of address having photo issued by MP or MLA
- CGHS for ECHS card
अपने आधार कार्ड का पता मोबाइल फोन से कैसे चेंज करें
ऊपर बताए गए कोई भी एक डॉक्यूमेंट को आप अपलोड कर सकते हैं अपने AadharCard का पता चेंज करवाने के लिए तो अब जानते हैं कि AadharCard Ka Pata Kaise Badlen.
- सबसे पहले आप गूगल ओपन करें और उस पर uidai.gov.in लिखकर ओके कर दें।
- इसके बाद आपको अपडेट आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और वहां पर Update Your Address Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करके एक नया टैब ओपन कर लेना है।
- अब आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे एक जिस पर एड्रेस प्रूफ नहीं और दूसरा जिस पर एड्रेस प्रूफ है तो आप दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक कर दें।
- अब आपको अपना AadharCard एंटर करना है और कैप्चा कोड एंटर करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आपको नीचे दिए गए बॉक्स में लिखना है और लॉगिन पर क्लिक कर देना है।
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन दिख रहा होगा Update Address With Address Proof उस पर क्लिक कर देना है तो आपके सामने आपका करंट पता आ जाएगा उसको आप चेंज करके नया पता लिख दें और कन्फर्म पर क्लिक करें।
- सामने प्रीव्यू के लिए ऑप्शन आया होगा आप प्रीव्यू कर सकते हैं और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको एड्रेस ग्रुप के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट देना होगा उसके लिए आप अपलोड कर सकते हैं, कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करके कोई भी डॉक्यूमेंट आप अपना एड्रेस प्रूफ के तौर पर अपलोड कर दें।
- आप सबमिट पर क्लिक करके रिक्वेस्ट दे सकते हैं आपकी रिक्वेस्ट कंप्लीट हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा।
तो आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा जिसमें हमने आपको बताया है कि आप घर पर बैठे-बैठे अपने AadharCard का पता कैसे ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं अगर आपको इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर हमें अपनी राय दे सकते हैं।