How toInternet

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें Bharat HP Gas Subsidy

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें Bharat HP Gas Subsidy वो भी आसानी से।

दोस्तों हम आप सभी को बतादें कि भारत सरकार ने Middle Class और गरीब लोगों के लिए LPG Gas Cylinder दे रही है। और इस योजना के जरिये लाखो लोगों को LPG Gas Connection मिल रहा है तथा Subsidy भी सभी के Account में आ रही है।

और जिन लोगों ने Loan के जरिये Gas Connection ले रखा था, उनके Bank Account लिए Subsidy नही मिलने की समस्या आ रही है और काफी लोग परेसान भी हो रहे हैं।

क्योंकि सरकार की तरफ़ से हमें जितने पैसों में Gas Cylinder मिलता है, उसकी कुछ राशि हमारे Bank Account में Subsidy के तौर पर आ जाती है और हमें इसका फायदा भी मिलता है। ऐसे में आप Subsidy पता यानी कि Check करने जे तरीकों के बारे में जरूर ढूंढ रहे होंगे।

चूंकि आज का समय Internet का जमाना है, इसलिये अगर आपका ये काम Gas Agency पे नही हो पा रहा है, तो फिर आप Online के माध्यम से अपने Mobile Phone के जरिये आसानी से अपनी Subsidy Check कर सकते हैं।

अगर आप लोग भी Indian Gas की Subsidy Check करना चाहते हैं, परन्तु आपको इसका तरीका नही पता है।

तो आपको बिल्कुल चिंता नही करनी है। क्योंकि अब हम आपको इस आर्टिकल के जरिये इसी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप Subsidy आसानी से Check कर पाएंगे। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं।

Indian Gas Subsidy कैसे Check करें

दोस्तों अगर आप लोग भी Indian Gas Subsidy Check करना चाहते हैं। तो फिर इसके लिए सबसे पहले अपने Mobile Phone में Chrome Browser को Open करलें।

अगर Chrome Browser नही है तो फिर आप इसे Google Play Store से Install करलें।

और फिर इसके बाद इन Steps को Follow करें, जोकि कुछ इस प्रकार हैं-

Step- 1. अपने Mobile Phone के Chrome Browser को Open करने के बाद mylpg.in Search करके इस Website पर चले जाएं।

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें Bharat HP Gas Subsidy

Step- 2. फिर इसके बाद आपको इस Website पर भारत की सारी LPG Gas Company के नाम देखने को मिल जाएंगे।

अधिकतम लोग HP Gas इस्तेमाल करते हैं इसलिए हम आपको HP Gas का उदाहरण लेकर बता रहे हैं।

Step- 3. जैसे ही आप HP Gas पर Click करेंगे, तो फिर आप Indane की Official Website पर पहुच जाएंगे।

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें Bharat HP Gas Subsidy

Step- 4. यहाँ पर आपको Gas Subsidy Check करने के लिए Give Your Feedback Online पर Click करना है।

Step- 5. जैसे ही आप Give Your Feedback वाले Option पर Click करेंगे। तो यहाँ पर एक Box Open हो जाएगा।

अब यहाँ पर Gas Subsidy लिखकर Search कर देना है।

Step- 6. अब आप एक नए Homepage पर पहुँच जाएंगे, जिस पर आपको LPG के Option पर Click करना है।

Step- 7. अब यहाँ पर Subsidy Related PAHAL को Slect करके आगे बढ़ जाना है।

Step- 8. और फिर इसके बाद अपना Registered Mobile Number या LPG ID जो कि 16 अंकों की होती है, उसे डालकर Submit के Option Click कर देना है।

CONCLUSION-

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों को बड़ी ही सरलता से बताया है कि Indian Gas Subsidy कैसे चेक करें।

आप ऊपर दिए गए Steps को Follow करके आसानी से अपनी LPG Gas Subsidy वो भी अपने Mobile Phone के जरिये घर बैठे बैठे Check कर सकते हैं।

और जैसे ही आप अपना Registered Mobile Number या फिर LPG ID डालकर Submit पर Click करेंगे। तो आपके सामने LPG Gas Subsidy से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

Most Viewed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button