How toTips & Tricks

How to Permanently Delete Your Telegram Account, जाने प्रोसेस।

How to Permanently Delete Your Telegram Account, जाने प्रोसेस।

दोस्तों क्या आप भी अपना Telegram Account Permanently डिलीट करना चाहते है तो आज मे आपको इस पोस्ट मे पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताऊँगा की How to permanently delete your Telegram account in Hindi , अपना टेलीग्राम अकाउंट पर्मानेन्ट डिलीट कैसे करे।

Permenent Delete Telegram Account.

जब आप अपने Telegram Account Permanently Delete करते है, तो आपकी प्रोफाइल, फोटो, कमेंट, लाईक और फोलोवर सभी परमानेंटली रूप से डिलीट हो जाते है अथार्थ आपका टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है।

यदि आप अपने Telegram account को  (Permanent Delete Telegram Account) से Deactivate करते है तो आप अपने टेलीग्राम अकाउंट में फिर कभी लॉग इन नहीं कर पायेंगे और उस Username से भी कोई दूसरी Telegram ID Create नहीं कर पायेंगे।

How to delete telegram account

टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें।

यदि आप भी अपने टेलीग्राम अकाउंट को पर्मानेन्ट डिलीट करना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए नोट को ध्यान से पढे और एक बार सोचे की आप करना चाहते है या नहीं यदि आप अपना टेलीग्राम अकाउंट पर्मानेन्ट डिलीट करना चाहते है तो आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

टेलीग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स। 

Step #1- सबसे पहले अपने Telegram Account को ओपन करें।

Step #2- अब ऊपर लेफ्ट साइड मे 3 लेयर्स पर क्लिक करे।

How to delete telegram account

Step #3- अब आपको यह थोड़ा नीचे एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, Ask a Question पर क्लिक करें।

How to delete telegram account

 

Step #4- अब आपके सामने एक मैसेज ओपन होगा, इस पर आप ASK A VOLUNTEER पर क्लिक करें।

How to delete telegram account

 

Step #5- अब आपके सामने एक चैट ओपन होगी, Start पर क्लिक करें।

How to delete telegram account

Step #6- अब आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगी आप इसमे I want to know to…. पर क्लिक करें।

How to delete telegram account

 

Step #7- अब आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगी, आप इसमे How to delete account? पर क्लिक करें।

How to delete telegram account

 

Step #8- अब आपको टेलीग्राम पर ही एक मैसेज आएगा, जिसमे आपको 2 लिंक देखने को मिलेंगे आप फर्स्ट लिंक पर क्लिक करें।

How to delete telegram account

 

Step #9- अब अपना ब्राउजर चुने।

How to delete telegram account

 

Step #10- अब आप यहाँ अपना नंबर डाले कोड के साथ और Next पर क्लिक करें।

How to delete telegram account

Step #11- अब आपके टेलीग्राम अकाउंट पर एक कोड आएगा।

How to delete telegram account

 

Step #12- अब यह कोड कॉपी करें और Confirmation Code पर पेस्ट करें और Sign in पर क्लिक करें।

How to delete telegram account

Step #13- उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको पूछा जाएगा की आप अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट क्यूँ करना चाहते है, आप इसमे अपना कोई भी रीज़न दे सकते है, जैसेकी- I have second telegram account. अब Delete My Account पर क्लिक करें।

How to delete telegram account

 

Step #14- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा आप इसमे Delete account चुने।

How to delete telegram account

Step #15- अब यह आपसे आखिरी बार पर्मिशन लेगा, आप Yes, delete my account पर क्लिक करें।

How to delete telegram account

Step #16- अब आपका टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो चुका जैसाकी आप देख सकते है।

How to delete telegram account

जैसे ही आप सभी इन स्टेप्स को ठीक से फॉलो करते है तो आपका टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा।

How to permanently delete your Telegram account.

आज मैंने आपको इस पोस्ट मे (How to permanently delete your Telegram account) अपने टेलीग्राम अकाउंट को पर्मानेन्ट डिलीट कैसे करें स्टेप बाय स्टेप बताया है, आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Telegram Account को पर्मानेन्ट डिलीट कर सकते है। यदि इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके भी आपका Telegram account permanent delete नहीं होता है तो आप हमे अपनी प्रॉब्लेम कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए हम आपकी कमेन्ट का रिप्लाइ देने की भरपूर कोशिश करेंगे, और आप हमे फॉलो भी कर सकते है।

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button