AndroidHow tosettingsTips & Tricks

How To Increase Your Android Phone Battery.

How To Increase Your Android Phone Battery.

यदि आप यह खोज रहे है की फोन की बैटरी को कैसे बढ़ाए How to increase phone battery तो आप सही जगह पर है आज मे आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसे Tips और settings बताने वाला हूँ जिससे आप अपने फोन की बैटरी को बहुत हद तक बढ़ा सकोगे। तो चलिए जानते है।

How to increase phone battery ?

दोस्तों फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए आपको अपने फोन की कुछ सेटिंग्स को ऑन या ऑफ करना होता है। वह सेटिंग कोनसी है इसके लिए आप पोस्ट मे बने रहे। सबसे पहले तो आपको अपने फोन की सेटिंग्स को देखना हो जो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते है।

#1- सबसे पहले फोन की settings मे जाए।

#2- अब यहाँ Battery and device care की सेटिंग पर क्लिक करके Battery पर क्लिक करें।

#3- अब आप यहाँ एक Setting को on करे, Power saving mode ऑन करें। इससे आपका फोन बहुत कम बैटरी consume करेगा।

#4- इस सेटिंग के एक दम नीचे आपको एक ओर setting देखने को मिलेगी Background usage limit, क्लिक करें।

#5- अब यहाँ Put unused apps to sleep, की इस सेटिंग को ऑन करें। इसे करने से फोन की सभी Apps background मे battery consume नहीं करेगी।

#6- अब Background usage limit सेटिंग के नीचे आपको एक सेटिंग देखने को मिलती है More battery settings, क्लिक करें।

#7- अब आपको यहाँ Adaptive battery की सेटिंग को ऑन कर देना है।

phone battery increase trick

फोन की Location सेटिंग मे भी करे यह setting. 

आपको यह बड़ा ही अजीब लग रहा होगा की Loaction setting से बैटरी का क्या मतलब है , पर मे आपको आपकी जानकारी के लिए बताऊ तो आप गलत है loaction की यदि setting आप बंद भी कर देते है तो फिर भी आपके फोन मे Bluetooth और Wi-Fi की लगातार स्कैनिंग होती रहती है जिसके कारण आपके फोन की बैटरी भी बहुत ज्यादा consume होती है, तो इस सेटिंग्स को आपको बंद करना होगा, कैसे करेंगे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

#1- सबसे पहले अपने फोन की Settings मे जाए।

#2- अब आपको यहाँ एक Setting देखने को मिल जाती है Location, क्लिक करें।

#3- अब आपको यहाँ एक Setting देखने को मिलेगी Wi-Fi and Bluetooth scanning क्लिक करें ।

#4- अब आपको यहाँ 2 setting मिल जाती है दोनों को बंद करें।

यदि यह दोनों सेटिंग्स आपके फोन मे On है तो इसी की वजह से आपके फोन की बैटरी जल्दी डाउन हो रही है क्युकी यह सेटिंग्स फोन की Loaction बंद होने के बाद भी Wi-Fi और Bluetooth को स्कैन करती रहती है जिससे Background मे लगातार प्रोसेस होता रहता है।

यह भी पढे—-

कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?

 अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?

चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?

यह भी Setting करें बंद। 

आपको अपने फोन मे इस सेटिंग को भी बंद ही रखना चाहिए यदि आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते है जोकी कुछ इस प्रकार है।

#1- फोन की Setting मे जाए।

#2- यहाँ पर एक setting को सर्च करें More Battery settings फिर क्लिक करें।

#3- अब Performance Mode पर क्लिक करें।

#4- अब आपको यहाँ 3 ऑप्शन देखने को मिल जाते है।

  • High performance mode
  • Smart performance mode
  • No Performance Improvement

आपको इनमे से Smart performance mode पर सिलेक्ट कर देना है जिससे आपका फोन आपके द्वारा किये गए फोन मे कार्य के अनुसार आपको smart performance देगा जिससे आपके फोन की बैटरी भी बहुत हद तक बढ़ जाएगी। यह सभी सेटिंग करने के बाद अब आपको अपने फोन की बैटरी की कन्डिशन को चेक करना होगा जिसके लिए आपको एक app को डाउनलोड करना होगा , इस app को नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

इस app मे आप अपने फोन की बैटरी के बारे मे पूरी जानकारी हासिल कर सकते है यहाँ पर आपको Charging, Discharging health जैसे ऑप्शन दिखाई पड़ते है, जहाँ पर आप अपने फोन की बैटरी से जल्दी खतम होने के बहुत सारे सवालों के जवाब प सकते है।

  Download App

यह भी पढे—-

कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?

 अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?

चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?

अब चलेगी बैटरी पूरे 72 घंटे। 

तो दोस्तों यदि आप यह सेटिंग्स अपने फोन मे सही तरीके से करते है तो आप यह खुद experience कर सकेंगे की आपके फोन की बैटरी पहले के मुकाबले कितना ज्यादा चलेगी। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आपका यह सवाल फोन की बैटरी को कैसे बढ़ाए How to increase phone battery  इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button