How toTips & Tricks

Phone ki Battery ko 2 guna tak badhaye new trick.

दोस्तों यदि आप अपने फोन की Battery को लेकर परेशान है चिंतित है तो आज आपको इस पोस्ट मे बेस्ट से बेस्ट सोल्यूशंस और 100% working trick के बारे मे बताने वाला हूँ जिससे आपके phone ki battery 2 guna tak बढ़ जाएगी।  दोस्तों फोन जैसे जैसे पुराना होता जाता है तो उसकी battery भी slow होने लगती याने की कम चलने लगती है ऐसा होने के दो कारण हो सकते है या तो आपके फोन की बैटरी खराब है या फिर आपके फोन की कुक ऐसी जरूरी setting जोकी बंद होनी चाहिए खुली हुई है।

फोन की बैटरी खराब है यह पता करने के लिए मैंने पहले ही एक पोस्ट बना दी है.

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप वह भी रीड कर सकते है।

फोन की बैटरी खराब है कैसे पता करे   Read more

#फोन की बैटरी कैसे बढ़ाए ?

यदि आपका भी यही सवाल है, how to increase phone battery फोन की बैटरी कैसे बढ़ाए तो आप सही जगह पर है आज मे आपको कुछ ऐसी tips & settings के बारे मे बताने वाला हूँ जिससे आप अपने फोन की बैटरी को 2 गुना ज्यादा तक बढ़ा सकते है।

Phone ki battery 2 guna tak badhaye new trick

1- फोन मे यह setting जरूर बंद रखे ?

दोस्तों फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने का एक करण यह भी है। की आपके फोन मे कुछ ऐसी सेटिंग्स जो आपके फोन की बैटरी को तेजी से डाउन करती है। तो आपको कुछ सेटिंग्स को ON या Off करना होगा तो चलिए जानते है।  कोनसी है, वह सेटिंग्स।

1- सबसे पहले अपने फोन की Settings मे जाए।

2-  आपको यहाँ एक Setting देखने को मिल जाती है।  Location, क्लिक करें।

3- अब आपको यहाँ एक Setting देखने को मिलेगी।  Wi-Fi and Bluetooth scanning क्लिक करें ।

4- अब आपको यहाँ 2 setting मिल जाती है।  दोनों को बंद करें।

यदि यह दोनों सेटिंग्स आपके फोन मे On है।  तो इसी की वजह से आपके फोन की बैटरी जल्दी डाउन हो रही है। क्युकी यह सेटिंग्स फोन की Loaction बंद होने के बाद भी Wi-Fi और Bluetooth को स्कैन करती रहती है।  जिससे Background मे लगातार प्रोसेस होता रहता है।

इस सेटिंग को भी जरूर करें ?

आपको अपने फोन मे इस सेटिंग को भी बंद ही रखना चाहिए। यदि आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते है।  जोकी कुछ इस प्रकार है।

1- फोन की Setting मे जाए।

2- यहाँ पर एक setting को सर्च करें More Battery settings फिर क्लिक करें।

3- अब Performance Mode पर क्लिक करें।

4- अब आपको यहाँ 3 ऑप्शन देखने को मिल जाते है।

      High performance mode

      Smart performance mode

      No Performance Improvement

आपको इनमे से Smart performance mode पर सिलेक्ट कर देना है।  जिससे आपका फोन आपके द्वारा किये गए फोन मे कार्य के अनुसार आपको smart performance देगा जिससे आपके फोन की बैटरी भी बहुत हद तक बढ़ जाएगी।

सभी App के Background process को करना होगा बंद। 

यह भी दोस्तों फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने का एक बहुत बड़ा कारण है। अब आप एक बात बताओ यदि जब हम फोन मे किसी App को यूज ही नहीं कर रहे है। तो फिर वह battery की खपत क्यूँ कर रही है। तो इसलिए आपको यह काम भी करना चाहिए।

सभी Apps के Background Process को बंद करने के लिए फॉलो करें, यह स्टेप्स।

#1- फोन की setting को ओपन करें।

#2- Battery की सेटिंग को देखे और क्लिक करें।

#3- अब आपको यहाँ एक सेटिंग देखने को मिलेगी App battery management क्लिक करें।

#4- अब आपके सामने फोन की सभी Apps की लिस्ट आ जाएगी। एक-एक पर बारी-बारी से क्लिक करें और Allow background activity को off करदे।

How to increase phone battery trick ?

यह सभी जरूरी सेटिंग करने के बाद अब आपको अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा.

जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Battery Saver-Bataria Energy

यदि आपके फोन की बैटरी इन सभी सेटिंग्स को करने के बाद भी नहीं बढ़ पा रही है.

तो फिर एक बार आप इस App को जरूर ट्राइ करें।

फोन की बैटरी को बढ़ाने मे यह App आपके बहुत ज्यादा हेल्प करने वाली है। इस App मे आपको कुछ जरूर settings करनी होती है जो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑन कर सकते है।

How to use this App ?

1- सबसे पहले App को download और install करें।

2- अब इस App को सभी permission allow करके ओपन करे।

3- अब आपको यह setting के logo पर क्लिक करना है करे।

4- अब आपको यहाँ एक स्लाइडर देखने को मिल जाता है.  ऊपर दिए गए बटन को on करके इस स्लाइडर को फूल पर करदे।

5- ऐसा करने के बाद अब बैक आए और आपको यहाँ बैटरी देखने को मिलती है उस पर क्लिक करके white करदे।

ऐसा करने के बाद अब अपने फोन को एक बार switch off करें।

अब आप खुद देख सकेंगे आपके फोन की बैटरी कितनी ज्यादा तक बढ़ चुकी है।

   Download App

Phone ki Battery ko 2 guna tak badhaye new trick?

यदि आप अपने फोन मे यह सभी जरूरी setting का टाइम- टाइम पर ध्यान रखते है तो आपके फोन की बैटरी 2 गुना तक ज्यादा बढ़ जाएगी। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आक यह सवाल phone ki battery ko 2 guna tak kaise badhaye इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button