AndroidAppsHow toTips & Tricks

Call पर अपनी Voice Change kaise kare | Voice Changer App.

दोस्तों यदि आप भी अपने किसी दोस्त से prank करना चाहते है और एक लड़की की आवाज मे अपने दोस्त से बात करना चाहते है तो आज मे आपको इस पोस्ट मे एक ऐसी कमाल की voice changer App से परिचित करने वाला हूँ जिसे डाउनलोड करने के बाद आपका यह सवाल call par apni voice change kaise kare या best voice changer app konsa hai, call पर voice change कैसे करते है, सभी जवाब इस पोस्ट मे आपको मिल जाएंगे पोस्ट मे बने रहे।

नोट: एक बात का ध्यान रहे इस पोस्ट मे बताई गई जानकारी का आप गलत इस्तेमाल न करे, यदि आप ऐसा करते है तो इसके लिए आप ही जिम्मेदार होंगे। हम call पर voice change karna सिर्फ और सिर्फ एक जानकारी के तोर पर बता रहे है।

Call voice changer male to female ?

आज हम आपको इस पोस्ट मे एक ऐसा App बताने वाले है जिससे आप यदि किसी को भी call करते टाइम अपनी आवाज को तरह तरह की आवाज मे बदल सकते है. इस App मे आप यह नही की सिर्फ लड़की की ही आवाज निकाल सकते है, इस App मे बहुत से ऑप्शन आपको मिल जाते है.

यदि आप भी अपने आवाज को कॉल करते टाइम बदलना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इस Application को अपने फोन मे डाउनलोड करना होगा. जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Call Voice Changer

Best call voice changer apk

यदि आप एक best call voice changer app को तलाश रहे है तो अब आपकी यह तलाश पूरी हुई क्युकी जिस App को मे आपके लिए इस पोस्ट मे लाया हूँ वह voice changer app बिल्कुल फ्री और 100% working App है। जिससे आप कॉल करते टाइम ही तरह तरह की आवाज़े निकाल सकते है।

Call पर अपनी Voice change कैसे करे

How to change your voice with Voice changer App 

इस App से आप अपनी आवाज को नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स की हेल्प से बदल सकते है।

1- सबसे पहले इस App को download और Install करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब Get Start पर क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है During call Settings क्लिक करे।

5- अब आपको यहाँ 2 ऑप्शन मिलते है Incoming ओर outgoing call के।

6- यदि आप Incoming call पर अपनी आवाज बदलना चाहते है तो incoming सिलेक्ट करे।

7- यदि आप Outgoing call पर आवाज बदलना चाहते है तो outgoing call सिलेक्ट करे।

8- जब आप इनमे से किसी एक को चुनते है तो आपके सामने 4 ऑप्शन आते है voice change करने के।

9- यहाँ पर आप Alien, young Girl, Robot, Mature Lady जैसी आवाज बदल सकते है।

10- अब आप इनमे से जो भी Voice बदलना चाहते है सिलेक्ट करे।

  Download App

इस तरीके से बदल सकते है कॉल पर voice. 

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इस कमाल की Voice changer app से कॉल की आवाज( voice) चेंज कर सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल Call पर अपनी Voice Change kaise kare इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसी ही कमाल की अमैज़िंग टिप्स & ट्रिक्स जानने के लिए आते रहिएगा और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button