Introduction
दोस्तों यदि आपको पार्टी मे जाना बेहद ही ज्यादा पसंद है तो आज हम आपके लिए लाए है एक ऐसा कमाल App जिससे आप अपने फोन के music को Flashlight के साथ-साथ प्ले कर सकते है ओर घर बेठे ही अपने फोन से पार्टी वाला मजा ले सकते है. तो दोस्तों यदि आप भी ढूंढ रहे तो कोई एक ऐसा app जो आपके फोन की flashlight को music के साथ play कर सके तो आपकी यह ढूंढ पूरी हुए ,जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।
Flashlight को music के साथ कैसे चलाए फोन मे?
दोस्तों यदि आप अपने फोन की flashlight को फोन के music के saath play करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक App को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस App को कैसे यूज करना है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
अब चलेगी Flashlight music के साथ?
1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब ऊपर लेफ्ट साइड दिए गए All music पर क्लिक करे।
4- अब यहाँ पर आपके फोन के सभी Songs की लिस्ट आ जाती है।
5- यहाँ पर अपना पसंदीदा song चुने ओर play करे।
6- अब आप देख सकते है की फोन की Flashlight Music के साथ जलने भुजने लगी है।
7- इस तरीके से आप घर पर ही पार्टी का मजा ले सकते है।
यह भी पढे—–
कहाँनीया सुनने के है शोकीन तो करे इस App को डाउनलोड
फोन के पीछे 2 बार दबाने से निकलती है यह जबरदस्त ट्रिक
ऐसे चलाए Flashlight को म्यूजिक के साथ?
जैसे की दोस्तों आप सभी जानते है की फिर से lockdown लगने के चांस बन रहे है तो ऐसे मे आप बाहर भी नही जा सकते, तो इस App की help से आप अपने फोन से ही पार्टी का आनंद उठा सकते है जोकी आपको इस्तेमाल करने मे बहुत ही मजा देने वाला है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल फोन मे Flashlight को music के साथ कैसे चलाए, इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.