Whatsapp की chat पर लॉक कैसे लगाए | 2022 New Whatsapp chat lock.
Introduction
दोस्तों whatsapp तो आप सभी यूज करते है और आप whatsapp पर अपने दोस्तों से chating, photo शेयर करना यह सब करते ही है. लेकिन आपके कुछ ऐसे दोस्त जिनकी chat आप किसी ओर के साथ शेयर नहीं करना चाहते है. यदि उस chat को कोई आपका फोन लेकर उस chat को पढ़ ले तो फिर आपको थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. अब यदि आप चाहते है इस बड़ी परेशानी का हल तो आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है Whatsapp की chat पर लॉक कैसे लगाए? जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.
Whatsapp की chat पर लॉक कैसे लगाए?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Whatsapp की chat पर लॉक कैसे लगाए? तो ऐसा करना बहुत ही आसान ओर सरल है. Whatsapp की chat पर लॉक लगाने के लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. लेकिन Whatsapp की chat पर लॉक कैसे लगाए, इसके बारे मे बताने से पहले हम आपको कुछ जरूरी जानकारी देना चाहते है. यदि आप सोच रहे है की इस app से आपके whatsapp के सभी contect पर लॉक लग जाएगा तो ऐसा नहीं है आप जिस भी किसी एक या दो या जीतने भी कॉन्टेक्ट पर लॉक लगाना चाहते है लगा सकते है.
अब इस app को कैसे यूज करना है और कैसे आप whatsapp की किसी एक chat को लॉक कर पाएंगे, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
ऐसे लगाए Whatsapp की chat पर लॉक?
1- सबसे पहले फोन मे Chat locker app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ अपना एक strong password create करना होगा, करे।
4- अब यहाँ आप नीचे लेफ्ट साइड plus के बटन पर क्लिक करे।
5- अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते है।
6- यहाँ आप Lock Whatsapp chat के ऑप्शन को चुने।
7- इसके बाद यहाँ आपके whastapp के सभी कॉन्टेक्ट की लिस्ट आ जाती है।
8- आप जिस भी कॉन्टेक्ट की चैट पर लॉक लगाना चाहते है उसे सिलेक्ट करे।
9- इसके बाद सिलेक्ट किया गया नाम इस app मे दिखाई देगा।
10- अब जब भी आप इस चुने गए कॉन्टेक्ट की चैट को ओपन करेंगे।
11- तो वहाँ आपको वह पासवर्ड डालना होगा जो आपने क्रीऐट किया था।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं कर सकता whatsapp chat को ओपन?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने whatsapp की किसी भी एक चैट को लॉक कर सकते है, जिससे उस चैट को ओपन करने के लिए वह पासवॉर्ड माँगा जाएगा जो सिर्फ आपको पता होगा. ऐसा करने से आप अपनी पर्सनल chat को सैफ ओर सिक्युर कर पाएंगे. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपको यह सवाल Whatsapp की chat पर लॉक कैसे लगाए? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.