Introduction
दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है एक ऐसी smart multi view browser के बारे मे जिसकी मदद से आप अपने फोन की एक ही स्क्रीन पर 4 से 6 या इससे ज्यादा भी multi tasking कर सकते है. यदि आप चाहते है की मे whatsapp पर chating करता हुआ google पर कुछ देखू या पढ़ूँ तो ऐसा आप इस कमाल के multi view browser की मदद से कर सकते है. तो यदि आप भी करना चाहते है अपने फोन मे कुछ इसी तरह से multi tasking तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.
फोन मे एक ही स्क्रीन पर करे 4 से 6 Multi tasking, जाने कैसे?
दोस्तों यदि आप भी अपने फोन मे multi tasking करना चाहते है और चाहते है की यह सब फोन के एक ही पेज पर हो तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे इस smart multi view browser app को download करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस browser को कैसे यूज करना है, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
अब करे फोन की एक ही स्क्रीन पर multi tasking?
1- सबसे पहले फोन मे multi view browser app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी तरह की पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- जैसे ही आप ओपन करते है तो आपको यहाँ 4 box देखने को मिल जाते है।
4- हर बॉक्स मे आपको एक start बटन दिया जाता है।
5- स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप यहाँ 4 अलग-अलग browsing कर सकते है।
6- आप यहाँ पर 8 तरह की ब्राउज़िंग कर सकते है।
7- यदि आप 4 की जगह 1,2,3, या 6 करना चाहते है।
8- उसके लिए आपको ऊपर लेफ्ट साइड 3 लयर्स पर क्लिक करना होगा।
9- अब आपको यहाँ वह सिलेक्ट कर लेना है जितनी आप multi tasking करना चाहते है।
अब यदि आप चाहते है Whatsapp के साथ या किसी ओर अन्य app के साथ browsing करना तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- ऐसे करने के लिए आपको अपने फोन के home button को दबा देना है।
2- इसके बाद आपको recent app का बटन पर क्लिक करना है।
3- यहाँ पर आपको इस browser के ऊपर दिए गए 3 dots पर क्लिक करना है, करे।
4- यहाँ पर आपको floating window का ऑप्शन मिल जाता है, क्लिक करे।
5- इसके बाद आप यहाँ पर multitasking कर सकते है।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
अब कर सकेंगे एक साथ कई तरह की ब्राउज़िंग फोन की एक ही स्क्रीन पर?
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने फोन की एक ही स्क्रीन पर इस स्मार्ट ब्राउजर की मदद से कई तरह की अलग-अलग ब्राउज़िंग कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आया होगा आपको यह multi view browser app तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.