फोन मे Front Camere की ये खुफिया ट्रिक 2022 मे आपको जरूर पता होनी चाहिए?
Introduction
दोस्तों front camera तो आप सभी के फोन मे होता है चाहे आपके पास सस्ता फोन है या महँगा लेकिन front camera तो होता ही है, जिसका यूज सिर्फ आप selfie लेने के लिए करते है. लेकिन यदि आज आप इस पोस्ट को पूरा रीड करते है तो फोन मे front camere की ये खुफिया ट्रिक जो आपको 2022 मे पता होनी ही चाहिए, देखकर चोंक जाएंगे ओर बोलेंगे काश पहले पता होता. तो यदि आप भी अपने फोन मे front camere की ये खुफिया ट्रिक सेट करना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.
क्या है ये फोन के front camere की खुफिया ट्रिक?
यदि दोस्तों आप सोच रहे है की फोन के front camere मे ऐसी कॉनसी खुफिया ट्रिक लग सकती है, तो हम आपको बता देना चाहते है. यदि आप अपने फोन मे यह ट्रिक सेट करते है, तो आपके पीठ पीछे आपके फोन को ओपन करने की कोशिश या चलाने वाले का फोटो ओर टाइम आपके gmail account पर सेंड कर दिया जाता है. यदि आपका फोन किसी ने चोरी कर लिए है तो वह फोन के लॉक को ओपन करने की कोशिश करेगा, जैसे ही वह गलत पासवर्ड या पैटर्न डालेगा तो फोन के front camere द्वारा उसका फोटो ले लिया जाएगा और आपके gmail पर सेंड कर दिया जाएगा.
तो है न दोस्तों बड़े ही कमाल की ट्रिक जिसकी मदद से आप अपने फोन के front camere को एक सिक्युरिटी गार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते है. अब इस ट्रिक को कैसे सेट करना है जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे.
फोन के फ्रन्ट कैमरे मे यह खुफिया ट्रिक कैसे लगाए?
यदि दोस्तों आप भी अपने फोन के फ्रन्ट कैमरे मे यह खुफिया ट्रिक सेट करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक छोटी सी app को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
ऐसे लगाए फोन के फ्रन्ट कैमरे मे यह खुफिया ट्रिक?
1- सबसे पहले फोन मे CrookCatcher app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- ध्यान रहे आपको इस app मे बहुत सारी पर्मिशन देनी होती है, सभी पर्मिशन सही से दे।
4- अब आपको यहाँ आपसे आपकी एक gmail id ली जाती है, दे।
5- यहाँ पर आप वही gmail id सिलेक्ट करे जिसमे आप फोटो ओर लोकैशन सेंड करना चाहते है।
6- जैसे ही आप यह सब सेटअप कर लेते है तो इस app का काम फोन मे होना चालू हो जाएगा।
7- अब यदि आपके फोन मे कोई भी एक बार गलत पासवर्ड या गलत पैटर्न का यूज करता है।
8- तो उसका फोटो ओर आपके फोन की लोकैशन आपकी gmail पर सेंड कर दी जाती है।
9- जिसके बाद आपको पता चल जाता है की मेरे फोन को मेरे पीछे किसने यूज किया।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
इस ट्रिक से कर सकते है फोन चोर का भी पता?
यदि आपका फोन कभी चोरी हो जाता है तो वह चोर एक बार गलत पासवर्ड या पैटर्न जरूर ट्राइ करेगा, अब जैसे ही वह ऐसा करेगा उसका फोटो ओर आपके फोन की लोकैशन आपकी gmail पर पहुँच जाएगी. इस तरह से आप अपने फोन को भी सुरक्षित रख सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने फोन मे front camere की ये खुफिया ट्रिक लगाना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.