Introduction
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे एक smart announcer call app के बारे मे बताने वाले है जिसमे आप call के साथ-साथ और भी कुछ अपने फोन से बुलवाकर जान सकते है जैसे की फोन मे कितना % बैटरी है आपका चार्जर लगा या हटा और भी न जाने क्या-क्या आप इस कमाल की एप से अपने फोन मे कर सकते है. अधिक जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है।
फोन सब कुछ बोलकर कैसे बताएगा?
दोस्तों वैसे तो जो नए फोन अभी मार्केट मे आ रहे है उनमे अपको call announcement की सेटिंग देखने को मिल जाती है लेकिन यदि अभी आपके पास अपना पुराना फोन है और आप भी अपने इस फोन मे नए फोन जैसे फीचर activate करना चाहते है, ओर हा यदि आपके पास नया फोन तो भी आपको इस app एक बार जरूर ट्राइ करना क्यूंकी आप इसमे अपनी पसंद के अनुसार कॉल आने पर क्या बोलना चाहिए सेट कर सकते है जोकी आपको किसी फोन मे यह फीचर देखने को नहीं मिलता है।
ऐसे बोलेगा फोन कॉल आने पर उसका नाम ओर बैटरी, टाइम भी?
अब यदि आप भी अपने फोन मे इन सभी फीचर को activate करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे सेट करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले फोन मे smart announcer call app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब सबसे पहले आपको यहाँ ऊपर दिए गए बटन को इनैबल कर देना है।
4- इसके बाद आपको यहाँ बहुत सारी सेटिंग दी जाती है जैसेकी-
5- Battery, time, sms, app, call, data, voice, language, profile selection.
6- इन सभी पर क्लिक करके आप यह सब कुछ इस एप के द्वारा बोलकर करवा सकते है।
7- यदि आप चाहते है की जब मेरे फोन की बैटरी 10% चार्ज हो जाए तो बोलकर बताए तो आपको बैटरी सेटिंग मे जाना है।
8- यदि आप call पर चाहते है बोलकर बताए तो कॉल सेटिंग मे जाए।
9- यदि आप अपनी कोई भाषा सिलेक्ट करना चाहते है voice सेटिंग मे जाए।
10- इसी तरह से आप फोन को स्मार्ट तरीके से यूज कर सकते है।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
अब आएगा मजा फोन को चलाने मे?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन को इस app की मदद से smart तरीके से यूज कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने फोन मे smart announcer call app को यूज करना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.