फोन पर आने वाली Spam calls block कैसे करे | Download Spam call Blocker
Introduction
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है के आज के टाइम मे मोबाईल फोन का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और सभी अपना काम online फोन से ही करते है और ऐसे मे online होने वाले फ्रॉड की तदात बड़ती जा रही है ऐसे मे यदि आप भले ही अपने फोन मे इंटरनेट यूज ना करते हो फिर भी आपको spam calls के जरिए टारगेट कर लिया जाता है. तो यदि आप भी अपने फोन पर आने वाली spam calls block करना चाहते है तो उसके लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है।
फोन पर आने वाली Spam calls block कैसे करे?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है फोन पर आने वाली Spam calls block कैसे करे? तो जैसा की हमने आपको अभी बताया है की इंटरनेट की इस दुनिया मे online होने वाले फ्रॉड की तदात बड़ती जा रही है और हाल ही मे हमने आपके लिए एक पोस्ट भी लिखी थी जिसका tittle था, अपने स्मार्टफोन को होने वाले Online फ्रॉड या Hackers से कैसे बचाए? यदि आपने अभी तक इस पोस्ट को रीड नहीं किया है तो जल्दी से नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसे भी रीड कर सकते है।
अपने स्मार्टफोन को होने वाले Online फ्रॉड या Hackers से कैसे बचाए?
अब यदि बात करे आपके फोन पर आने वाली spam call को block करने की तो इसके लिए आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. यह app आपके फोन पर आने वाली सभी unknown number से call के नाम डिटेक्ट करती है और साथ मे आपको उस आदमी का फोटो भी दिखाती है जिससे आपको उस call को समझने मे आसानी हो जाती है. अब इस app को कैसे सेटअप करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
अनजान नंबर से call आएगा तो उसका नाम और फोटो दिखेगा?
1- सबसे पहले फोन मे Eyecon CallerID & Spam Blocker App को डाउनलोड करे।
2- अब आपको इस app को अपने नंबर से ओपन करना है, करे।
3- अब आपको यहाँ SIM सिलेक्ट कर लेना है, करे।
4- अब ऐसा करते ही यहाँ आपको एक प्रोसेस होता दिखेगा, इसे बीच मे न रोके।
5- जैसे ही यह प्रोसेस पूरा होता है यह app ओपन हो जाती है।
6- जैसा की आप यहाँ देख सकेंगे की आपके सभी contect यहाँ पर उसके फोटो के साथ आपको दिखाई देंगे।
7- अब यदि आपके पास कोई unknown नंबर से कॉल आता है तो उसका नाम और उसका फोटो भी आप देख सकते है।
8- यदि कोई आपके पास whatsapp call आती है।
9- तो इस app से आप डायरेक्ट ही उसका फोटो देख सकते है।
10- और यदि कोई spam call आती है तो यह app उस call को अपने आप ही ब्लॉक कर देगी।
11- इस तरीके से आप अपने फोन कॉल को लेकर सैफ और सुरक्षित महसूस कर सकते है।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
इस app से रहँगे आप Spam calls से सुरक्षित?
यदि दोस्तों आप इस app को अपने फोन मे डाउनलोड रखते है तो इस app की मदद से आप अपने फोन call पर सभी आने वाली स्पैम कॉल से सुरक्षित रह सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने फोन पर आने वाली spam call block भी कर सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.