Introduction
दोस्तों whatsapp तो आप सभी यूज करते है और whatsapp पर status भी जरूर से लगाते होंगे. लेकिन दोस्तों whatsapp पर status लगाते समय एक बहुत बड़ी प्रॉब्लेम का सामना करना पड़ता है और वह है की यदि हमे कोई स्टैटस 30 सेकंड से ज्यादा बड़ा लगाना होता है तो ऐसा हम कर नहीं पाते. इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट मे इस बड़ी समस्या का समाधान लेकर आए है. यदि आप भी Whatsapp पर लंबा स्टैटस कैसे लगाए सर्च कर रहे है तो आप सही जगह पर है, आईए जानते है.
Whatsapp पर लंबा स्टैटस कैसे लगाए?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Whatsapp par lamba status kaise laagye? तो यदि आप whastapp पर 30 सेकंड से बड़ा स्टैटस लगाना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इस app से आप 30 सेकंड से बड़ा स्टैटस लगा सकते है. अब इस app को डाउनलोड करने के बाद क्या प्रोसेस फॉलो करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
ऐसे लगाए whatsapp पर लंबा स्टैटस ?
1- सबसे पहले फोन मे Whatsaga app को डाउनलोड करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ audio ओर video के 2 ऑप्शन देखने को मिल जाते है।
4- यदि आप audio सेट करना चाहते है तो audio पर क्लिक करे।
5- ओर यदि आप video सेट करना चाहते है तो video पर क्लिक करे।
6- इसके बाद फोन की गॅलरी से विडिओ या औडियो को चुने।
7- अब आप अपनी उस विडिओ या औडियो को whatsapp पर लगा सकते है।
8- इसके लिए यही से ही whatsapp पर लगा सकते है।
यह भी पढे—-
Flight Mode मे इंटरनेट कैसे चलाए?
अपने स्मार्टफोन को होने वाले Online फ्रॉड या Hackers से कैसे बचाए?
30 सेकंड से बड़ा स्टैटस कैसे लगाए?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप बड़ी ही आसानी से कितना ही बड़ा स्टैटस अपने whatsapp पर लगा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप 30 सेकंड से बड़ा स्टैटस कैसे लगाए? सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Thankyou.