किसी भी फोन मे Swipe Gesture Feature कैसे activate करे?
Introduction
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की मार्केट मे जो नए स्मार्टफोन आ रहे है उन फोन्स मे Swipe gesture feature दिया जाता है. जोकी फोन को चलाने के तरीके को और ज्यादा आसान और अमैज़िंग बना देता है. अब ऐसे मे यदि आपके पास कोई पुराना फोन है या फिर आपके फोन मे यह फीचर नहीं है तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस पोस्ट मे एक ऐसा जुगाड़ बताने वाले है जिससे आप किसी भी फोन मे Swipe Gesture Feature activate कर सकते है. तो यदि आप अपने फोन को एक स्मार्ट लेवल पर इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
किसी भी फोन मे Swipe Gesture Feature कैसे activate करे?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है किसी भी फोन मे Swipe Gesture Feature कैसे activate करे. तो ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा. जिससे आप अपने किसी भी android फोन मे swipe gesture feature activate कर सकते है. इस app को आप नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को डाउनलोड करने के बाद इस app मे क्या-क्या settings ऑन करनी है और कैसे आप swipe gesture feature activate कर सकेंगे, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
ऐसे करे किसी भी फोन मे Swipe Gesture Feature को activate ?
1- सबसे पहले फोन मे One hand operation app को डाउनलोड करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब यहाँ सबसे ऊपर दिए गए बटन को ऑन करे।
4- इसके बाद आपको यहाँ Left handle ओर Right handle के दो ऑप्शन मिलते है इन्हे भी ऑन करे।
5- आप अपने फोन की स्क्रीन पर दोनों साइड Swipe Gesture Feature का इस्तेमाल कर सकते है।
6- इसके बाद आप यहाँ swipe up, swipe down, swipe middle मे क्या एक्शन करना चाहते है।
7- उसके लिए Right या Left handle पर क्लिक करे।
8- इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा।
9- यहाँ से आप कोई भी action सेट कर सकते है।
10- इस app से आप कुछ इस तरह के एक्शन सेट कर सकते है जिनकी लिस्ट आप नीचे फोटो मे देख सकते है।
11- तो कुछ इस तरीके से आप अपने किसी भी फोन मे स्वाइप जेस्चर फीचर को activate कर सकते है।
यह भी पढे—-
Clock Vault- इस App के खतरनाक फीचर्स देखकर चोंक जाओगे आप?
किसी भी File, Photo या video को भेजो Password लगाकर ऐसे
अब चोर की खेर नहीं, यह App दिखाएगी उसका फोटो ओर लोकैशन?
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की किस तरह से आप अपने किसी भी फोन मे swipe gesture जैसे कमाल की फीचर को activate कर इस्तेमाल कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप स्वाइप जेस्चर कैसे activate करे यह भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Thankyou.
Im very pleased to find this site. I need to to thank you for ones time for this particularly fantastic read!! I definitely really liked every part of it and I have you bookmarked to see new information on your site.