Google History Delete Kaise Kare | How to Delete Google History on Phone
Introduction:-
Google History Delete Kaise Kare:- यदि आप एक Android Mobile का इस्तेमाल करते है तो Google से आप बच नहीं सकते है. सभी Safe और secure browsing करने के लिए google या google chrome का इस्तेमाल करते है. आप न जाने दिन मे एक हफ़्ते मे, एक महीने मे, एक साल मे, न जाने कितना सर्च करते है, और google आपके द्वारा की गई सभी searching का हिसाब रखता है उन्हे स्टोर करके रखता है.
सभी Google पर सर्च करने के दौरान उस सर्च हिस्ट्री को बाहर से डिलीट कर देते है और मन ही मन खुश हो जाते है की हमने अपनी गूगल हिस्ट्री डिलीट कर दी है लेकिन शायद आप नहीं जानते की Google se history बाहर से delete करने पर भी वह आपके फोन मे स्टोर रहती है. तो अब सवाल यह उठता है की Google se History permanent Delete Kaise Kare या How to Delete Google History on Phone. तो यदि आप भी “google se search history delete kaise kare” जानना चाहते है तो उसके लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Google Search History Delete kaise kare
अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की “Google History Delete kaise kare” या “How to Delete Google History on Phone” तो यह जानकारी तो हम आपको बताएंगे ही लेकिन क्या आप इसके साथ एक ऐसी ट्रिक भी जानना चाहोगे जिससे की आप google पर कुछ भी सर्च करे और उसकी सर्च हिस्ट्री भी न बने, यदि हाँ तो यह जानकारी हम आपको इस पोस्ट के अंत मे देंगे पहले जानते है Google Search History delete kaise kare.
ऐसे करे Google History Permanent Delete
1- सबसे पहले फोन मे Google ओपन करे।
2- अब यहाँ अपनी बनी Profile Photo पर क्लिक करे।
3- यहाँ पर आपको एक Search History का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
4- जैसे ही आप search history पर क्लिक करते है तो एक नई स्क्रीन ओपन होती है।
5- यहाँ आप अपने द्वारा की गई सभी searching देख सकते है।
6- यहाँ पर आप सभी history को date wise देख सकते है।
7- यदि आप यहाँ से कुछ ही search history delete करना चाहते है।
8- तो उसके लिए आप उस history के सामने बने क्रॉस पर क्लिक करके कर सकते है।
9- यदि आप अभी तक भी सभी history delete करना चाहते है याने की delete all activity.
10- तो उसके लिए ऊपर दिए गए Delete के बटन पर क्लिक करे।
11- यहाँ से आप delete all time पर क्लिक करके डिलीट कर सकेंगे।
12- आप चाहे तो auto delete के विकल्प को भी चुन सकते है।
यदि अभी भी आपको समझ नहीं आया की गूगल से हिस्ट्री डिलीट कैसे करे तो इसके लिए हम आपको एक विडिओ देखने को सल्हा देते है जिसको आप दिए गए Watch के बटन पर क्लिक करके देख सकते है. इस video की दूसरी या तीसरी ट्रिक मे हमने आपको बताया है की कैसे आप गूगल की हिस्ट्री को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है.
- यह भी पढे– Android Phone ka Lock kaise Tode
- इसे भी पढे— गर्लफ्रेंड का WhatsApp अपने फोन मे कैसे चलाए
तो कुछ इस तरह से आप अपने फोन पर गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।
आपके लिए एक स्पैशल ट्रिक एक बार जरूर ट्राइ करे
अब दोस्तों आप जान गए है की “Google history delete kaise kare” अब समय आ गया है उस ट्रिक को आपके साथ शेयर करने का जिसके बारे मे हमने आपको पहले बताया था. जी हाँ दोस्तों इस ट्रिक से आप अपने फोन पर private searching कर सकते है. तो यदि आप भी अपने फोन पर कुछ इसी तरह की ट्रिक अप्लाइ करना चाहते है तो उसके लिए आप Incognito Mode का इस्तेमाल कर सकते है. यदि आपको नहीं पता अपने फोन मे Incognito mode kaise on/off करे तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले फोन मे Chrome Browser को ओपन करे।
2- अब ऊपर दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करे।
3- अब आपको यहाँ New Incognito tab का एक विकल्प मिल जाता है।
4- सिम्प्ली आपको New Incognito tab पर क्लिक कर देना है।
5- इसके बाद आप यहाँ कुछ भी सर्च करे तो उसकी हिस्ट्री नहीं बनेगी।
6- Incognito tab से भर आने के लिए ऊपर दिए गए box पर क्लिक करे और इसे close करे।
7- तो आप फिर से अपने ब्राउजर मे वापस आ जाएंगे।
तो कुछ इस तरह से भी आप अपने फोन पर बिना हिस्ट्री बने ब्राउजर को यूज कर सकते है।
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की “Google History Delete Kaise Kare” या “How to Delete Google History on Phone” और साथ ही बताई इससे जुड़ी एक कमाल की ट्रिक. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप Google se history delete करना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Thankyou.
Nice Article all Doubts are clear. Thank You so Much