How to

Pinterest Account Delete Kaise Kare | How to Delete Pinterest Account

Introduction:-

Pinterest Account Delete Kaise Kare:- यदि दोस्तों आपने भी कभी अपना Pinterest App पर Account create किया था और आपने अपने फोन से pinterest app को डिलीट कर दिया है लेकिन pinterest की तरफ से आने वाले email ओ मेसेजेस से यदि आप बहुत ज्यादा परेशान हो चुके है और pinterest पर बने अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है और आपको नहीं पता “Pinterest Account Delete Kaise Kare” या “How to Delete Pinterest Account” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको pinterest account permanently delete करने का सबसे सरल और आसान तरीका बताएंगे, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

Pinterest Kya Hai

यदि दोस्तों आपको नहीं पता की Pinterest kya hai या What is pinterest in hindi, तो हम आपको बता दे की pinterest एक मोस्ट popular photography app है जिसमे आपको हर किस्म के photos देखने को मिलते है यहाँ पर आप अपना Business Account भी क्रीऐट कर सकते है और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है. यदि आपको यह pinterest account को डिलीट करने से पहले यह नहीं पता था की आप इससे पैसे भी कमा सकते है और पता लगने के बाद अब आप इससे पैसा कमाना चाहते है तो आप हमे कमेन्ट करके बताए हम आपको उसके लिए अच्छे गाइड करेंगे, चलिए अब जान लेते है “Pinterest Account delete kaise kare”

Pinterest Account Delete Kaise Kare

अब यदि आपने pinterest account को डिलीट करने का मन बना ही लिया है तो pinterest account को delete करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

नोट:- एक बात का ध्यान रहे जो अभी हम आपको pinterest account को डिलीट करने का तरीका बता रहे है वह लैपटॉप और फोन दोनों के लिए काम करता है दोनों जगह से अकाउंट को डिलीट करने का सैम ही प्रोसेस है, चलिए अब जानते है।

1- सबसे पहले Pinterest App को ओपन करे।

2- अब नीचे दिए गए अपने Profile logo पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ आपको ऊपर राइट साइड एक settings का logo देखने को मिलता है, क्लिक करे।

4- जैस ही आप क्लिक करते है बहुत सी सेटिंग्स निकलकर आती है यहाँ आपको Account settings मिलती है।

5- Account settings पर क्लिक करे।

6- यहाँ आपको सबसे नीचे 2 विकल्प मिलते है Deactivate account ओर Delete Account.

7- यदि आप चाहते है की App को delete करने के बाद मेरी प्रोफाइल किसी को न दिखाई दे।

9- और कभी भी बाद मे में यदि pinterest app को ओपन करना चाहूँ और मेरा सभी देता वापस मिल जाए।

10- तो उसके लिए Deactivate Account पर क्लिक करे।

11- लेकिन यदि आप सभी कुछ डिलीट करना चाहते है इस app से तो Delete Account पर क्लिक करे।

Pinterest Account Delete Kaise Kare

12- इसके बाद एक नई स्क्रीन ओपन होंगे जहाँ आपको Continue कर देना है।

Pinterest Account Delete Kaise Kare

13- अब लास्ट बार आपके ईमेल पर एक ईमेल आएगा जहाँ आपको confirm करना होगा।

14- ऐसा करने के 14 दिन बाद आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है “Pinterest Account Delete Kaise Kare” या “How to Delete Pinterest Account” सिर्फ यही तरीका है pinterest account को डिलीट करने का. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपना Pinterest account भी डिलीट करना सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button