How to

Jio Phone me Hotspot Kaise On Kare – 2022( 2 आसान तरीके )

Introduction:-

Jio Phone me Hotspot Kaise On Kare:- यदि दोस्तों आपके पास भी एक jio phone है और उसका data वेस्ट हो जाता है और आप अपने jio phone से उसके डेटा को hotspot के जरिए अपने किसी अन्य फोन या लैपटॉप मे इस्तेमाल करना चाहते है और आपको नहीं पता की “Jio Phone me Hotspot Kaise On Kare” तो आज आ बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे “Jio Phone me Hotspot Kaise On Kare” या “How to enable hotspot in jio phone” बताने वाले है. हम आपको इस पोस्ट मे 2 ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने जिओ फोन मे हॉटस्पॉट on कर सकते है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Jio Phone me Hotspot Kaise On Kare

अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की “Jio Phone me Hotspot Kaise On Kare” या “How to Enable Hotspot in jio phone” तो ऐसा करने के लिए आपके पास 2 तरीके है जोकी हम आपको इस पोस्ट मे डिटेल्स मे बताएंगे. यदि आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ठीक से फॉलो करते है तो आप अपने जिओ फोन मे बड़ी ही आसानी से hotspot on कर सकते है और जिओ फोन का डेटा भी यूज कर सकते है. तो चलिए जानते है अब जिओ फोन मे हॉटस्पॉट ऑन करने की पहली ट्रिक के बारे मे.

पहला तरीका Jio Phone me Hotspot Kaise On Kare

1- सबसे पहले अपने जिओ फोन को ओपन करे।

2- इसमे इंटरनेट डेटा को चालू करे और गूगल को ओपन करे।

3- अब आपको यहाँ सर्च बार मे ये टाइप कर देना है।

https://ivan-hc.github.io/bananahackers/hotspot-4-jio-phone

4- जैसे ही आप यह टाइप करके सर्च करते है तो आपके सामने एक वेबसाईट ओपन होती है.

5- यहाँ पर आपको Launch Hotspot Menu का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

6- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके जिओ फोन मे हॉटस्पॉट की सेटिंग सीधे ही ओपन हो जाएगी।

7- अब आपके फोन मे hotspot enable/on हो चुका है।

8- तो कुछ इस तरह से ही आप jio phone मे hotspot on कर सकते है।

यह भी पढे- 

 Android Gaming Performance kaise Boost Kare

Google History Delete Kaise Kare

Spam Calls Block kaise kare

दूसरा तरीका Jio Phone me Hotspot On kaise kare

अब यदि दोस्तों आपको अपने जिओ फोन मे hotspot को on करने जो पहला तरीका हमने आपको बताया है यदि आपका काम उससे नहीं बनता है तो अब हम आपको जिओ फोन मे हॉटस्पॉट on करने के दूसरा तरीका बताने जा रहे है, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले अपने जिओ फोन को ओपन करे।

2- अब जिओ फोन की सेटिंग मे जाए।

3- यहाँ पर आपको एक Wifi की सेटिंग मिलती है, इसे चुने और wifi को ऑन करे।

नोट: यदि आपका जिओ फोन सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं है तो पहले उसे अपडेट जरूर करे।

4- इसके बाद आपको Mobile & Network Data की सेटिंग पर क्लिक करना है, करे।

5- यहाँ से आप Data Connection की सेटिंग को ऑन करे।

6- अब यहाँ आपको data connection के नीचे APN सेटिंग मिलती है, क्लिक करे।

7- अब यहाँ आपको Add APN पर क्लिक करना है और एक APN क्रीऐट करना है।

Jio Phone me Hotspot Kaise On Kare

8- यहाँ आपको APN Name मे Jio india लिख देना है।

9- निचे दिए गए identifier में आपको hotspot लिख देना है।

10- Password मे आप अपना कोई भी एक password create कर सकते है।

11- थोड़ा नीचे आने के बाद आपको यहाँ Authentication मे आपको CHAP सिलेक्ट कर लेना है।

12- इसके बाद इस APN को save करे और Defult APN से Jio india पर सेट करे।

13- अब आपका Hotspot बनकर रेडी हो चुका है लेकिन अभी कुछ और सेटिंग्स करनी बाकी है।

अब यह सेटिंग करे

14- अब आपको फिर से फोन की Wifi सेटिंग मे जाना है और Advanced Settings पर क्लिक करे।

15-अब  इसके बाद Manage Networks में जा कर Known Networks में जाना है, जाए।

Jio Phone me Hotspot Kaise On Kare

16- आपने जो hotspot बनाया है वह आपको यहाँ दिखने लगेगा।

17- इसके बाद Back आए और Join Hidden Network पर क्लिक करे।

18- यहाँ पर आपको SSID Network Name में jio india टाइप करना है इसके बाद Connect पर क्लिक करे।

19- अब आपको बैक आ जाना है और फिर से wifi मे जाने के बाद Available Network मे देखना है Hotspot आ गया है।

Jio Phone me Hotspot Kaise On Kare

20- अब यही से ही आप इस hotspot को यूज कर सकते है।

तो कुछ इस तरह से आप अपने जिओ फोन मे इन दो तरीकों से hotspot को ऑन कर सकते है.

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे “Jio Phone me Hotspot Kaise On Kare” या “How to Enable Hotspot in jio phone” बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप “जिओ फोन मे हॉटस्पॉट कैसे ऑन करे” भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button