How to

Mobile se Aayushman Card Kaise Banaye | How to Make Aayushman Card from Mobile

Introduction:-

Mobile se Aayushman Card Kaise Banaye: यदि दोस्तों आपका भी अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है और आप जानना चाहते है “Mobile se Aayushman Card Kaise Banaye” या “How to Make Aayushman Card from Mobile” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे स्टेप बाय स्टेप पूरा डिटेल्स मे बताएंगे की “Mobile se Aayushman Card Kaise Banaye” जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

Aayushman Card Kya Hai ( What is Aayushman Card )

यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की “Aayushman Card Kya hai” या “What is Aayushman Card” तो हम आपको बता दे की यह एक ऐसा कार्ड होता है जिससे की आप किसी भी अस्पताल मे जो भी Aayushman card को सपोर्ट करता है उसमे आप 5 लाख तक का फ्री इलाज करा सकते है. भारत मे कुछ ही ऐसे अस्पताल है जोकि आयुष्मान कार्ड को सपोर्ट नहीं करते है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों मे भारत के सभी अस्पताल आयुष्मान कार्ड का सपोर्ट करने लग जाएंगे. इसलिए यदि आप एक भारत वासी है तो आपका आयुष्मान कार्ड होना बेहद ज्यादा जरूरी है.

आपको बता दे की आयुष्मान कार्ड को बनवाने के लिए पहले अस्पताल या फिर किसी नजदीकी CSC ( जन सेवा केंद्र) मे जाना पड़ता था, लेकिन अब नैशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एक नया अपडेट निकल कर के आया है.  जिसमें आप अपने घर बैठे खुद ही अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे और इसी के साथ ही आयुष्मान कार्ड को अपने मोबाइल से बना भी सकते हैं.  तो यदि आप अपने फोन से अपना आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते है तो उसके लिए इस पोस्ट मे अंत तक बने रहे, आइए जानते है.

Mobile se Aayushman Card Kaise Banaye

Mobile se Aayushman Card Kaise Banaye

अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता की “Mobile se Aayushman Card Kaise Banaye” या “How to Make Aayushman Card from Mobile” तो अब हम आपको Aayushman card को बनाने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है, चलिए जाने।

यह भी जाने—

 

1- सबसे पहले फोन मे Chrome Browser ओपन करे।

2- अब यहाँ इस वेबसाईट को सर्च करे – setu.pmjay.gov.in

  Open Website  

नोट:- जैसे ही आप इस वेबसाईट पर जाते है तो आप यहाँ पर अपना आयुष्मान कार्ड 3 स्टेप्स को पूरा करके बना सकते है, हम आपको सभी स्टेप्स अच्छे से बताएंगे तो आप आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है.

Mobile se Aayushman Card Kaise Banaye

Step-1

3- अब यहाँ आपको Register Yourself & Search Beneficiary का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- यहाँ अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर के Submit करें।

5- अब E-Kyc Authentication का डिक्लेरेशन दे।

6- अब आपके नंबर पर एक OTP आता है उसे डाले और Validate पर क्लिक करे।

7- अब आपकी E-KYC पूरी हो चुकी है OK पर क्लिक करे।

8- अब आपके समाने आपकी पूरी डिटेल्स आ जाएगी, आप जिन्हे चेक कर सकते है।

9- अब इसके बाद आप Application Type में BIS2.0 सेलेक्ट करें।

10- यहाँ पर अब Self User चुने।

11- अब यदि आप अपना खुद का मनपसंद यूजरनेम बनाना चाहते है तो वो भी आप बना सकते है।

12- जैसे ही आप यूजर नेम बना लेंगे इसके बाद आपका पहला स्टेप पूरा हो जाएगा।

Step-2

13- अब आप दूसरे स्टेप पर आ गए है यहाँ आप Do Your KYC पर क्लिक करे।

14- अब यहाँ आपको अपना नंबर डालकर Verify कर देना है, करे।

15- अब आपके नंबर पर एक OTP आता है इसे डाले और Validate पर क्लिक करे।

16- अब यहाँ आपके सामने पोर्टल का इंटरफेस ओपन हो जाएगा।

17- इस पोर्टल में आपको अपनी बेनिफिसरी लिस्ट सर्च करनी होगी, जिसके लिए आप Rural या Urban इनमें से सिलेक्ट करें।

18- अब आपको यहाँ अपना State, District, Block, Village डालना होगा।

नोट:- जैसा की हमने आपको बताया की यह अभी एक अपडेट आया है तो इसमे कुछ बग्स है जिसके चलते अभी कुछ state के नाम आपको यहाँ नहीं मिलते है लेकिन उम्मीद है की इसमे जल्द से जल्द सुधार हो जाएगा और सभी स्टेट के लोग यहाँ से आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे।

19- अब आपके समाने एक लिस्ट आ जाएगी जिसमे आपके गावं या कस्बे के लोग होंगे।

20- यह पर आप अपना नाम ढूंढ लेंगे।

21-यहाँ पर आपके नाम के आगे Card Not Made लिखा होगा उसके ठीक सामने View पर क्लिक करे।

22- इसके बाद में आप अपने राशन कार्ड का नंबर डालकर के Get Details ऑप्शन पर क्लिक करें।

23- इसके बाद में आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी।

24- इसके बाद में आपको अपनी केवाईसी करनी होगी।

25- इसके बाद में आपकी एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट होगी।

26- अब आपका Aayushman Card बन चुका है। अब आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Step-3

27- अब आप आ गए है तीसरे स्टेप पर जहां आप अपना Aayushman Card Download करेंगे।

28- इसके लिए Download Your Aayushman Card पर क्लिक करे।

29- अब यहाँ आपको Download का विकल्प मिल जाता है, क्लिक करे।

कुछ इसी तरह से आप अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है वो भी अपने फोन से।

तो ऐसे बनाए Aayushman Card Mobile se

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की “Mobile se Aayushman Card Kaise Banaye” या “How to Make Aayushman Card from Mobile” यदि आप हमरे इस पोस्ट मे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करते है तो आप बड़ी ही आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप मोबाईल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए भी सिख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button