How To Solve Mobile Hang Problem : आपका मोबाईल हैंग हो रहा है तो करे ये काम ?
Introduction :-
How To Solve Mobile Hang Problem . How To Solve Mobile Hang Problem : आपका मोबाईल हैंग हो रहा है तो करे ये काम ?पोस्ट How To Solve Mobile Hang Problem मे है इसका रामबाण इलाज जिससे आपके नए मोबाईल लेने के पैसे बच जाएंगे ओर आपका पुराना फोन ही नए फोन के जैसा चलने लगेगा , आपके मोबाईल की मेमोरी पूरी भर जाती है तो जिससे फोन के सारे Application चलने मे दिक्कत करने करने लगते है , तो इसके लिए आप RAM Booster इस्तेमाल कर सकते है ?
Ram Booster क्या है :
राम बूस्टर आपके फोन की रैम के लिए बहुत शक्तिशाली बूस्टर है। आप एक ही समय में स्टोरेज और रैम की जानकारी की निगरानी कर सकते हैं, मेमोरी को साफ कर सकते हैं और अपने फोन को बूस्ट कर सकते हैं। राम बूस्टर कई प्रकार के उपकरण प्रदान करता है। सहित: राम बूस्टर विजेट, सीपीयू विजेट, बैटरी विजेट। डेस्कटॉप फ्लोटिंग विंडो रैम उपयोग प्रतिशत सीपीयू तापमान और बैटरी तापमान दिखा सकती है, आप रैम, सीपीयू और बैटरी की जानकारी को बहुत सुविधाजनक रूप से मॉनिटर कर सकते हैं। राम बूस्टर अलार्म को ज़्यादा गरम करने का समर्थन करता है।
यह भी पढे :-
नहीं बढ़ रहे है इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स, तो न हो मायूस करे ये काम रोजाना मिलेंगे 2000 फॉलोवर्स ?
Ram Booster का इस्तेमाल कैसे करे :
1- इसके लिये सबसे पहले आपको इस app को डाउनलोड करना होगा ।
2- एप डाउनलोड करने का लिंक हम आपको पोस्ट के अंत मे दे देंगे जिसकी मदद से आप एप को डाउनलोड कर सकते है ।
3-अब अप्प को ओपन कर लीजिए
4-नेक्स्ट स्टेप में जो पेज आपको दिखेगा उसमे आपको अपने फ़ोन की पूरी जानकारी दिख जाएगी
5- अब आपको यहाँ पर बहुत से ऑप्शन दिख रहे होंगे जिसमे start repair, junk cleaner, phone booster, full boost,
आदि ।
6- इस एप से आप अपने मोबाईल को गरम होने पर ठंडा भी कर सकते है ।
7- आप अपने फोन मे पड़े हुए वायरस को भी क्लीन जंग की सहायता से हटा सकते हो ।
8- srart repair पर क्लिक करके आप अपने फोन की मेमोरी या बैटरी को रिपेयर भी कर सकते है ।
9- आप battery saver पर क्लिक करके बैटरी सेव भी कर सकते हो ।
यह भी जाने :-
Phone ki RAM Kaise Badhaye – जितना मर्जी उतना बढ़ाए करे बस ये काम ? —
RAM Booster एप के लाभ :
1- सबसे पहले आप अपने मोबाईल मे होने वाले हर प्रॉबलम का इलाज कर सकते हो ।
2- आपका फोन कभी हैंग न हो इसका बहुत ही आसान सा इलाज ।
3- मोबाईल मे अगर कोई फालतू की एप है , कोई वायरस आ गया है तो आप उकसे लिए इस एप को इस्तेमाल कर सकते है।
4- आपके मोबाईल मे हैंग की प्रॉबलम को ठीक करके आपको नए फोन जैसा अनुभव कराने के लिए भी यह एप बहुत लाभदायक है ।
5- आप अपने फोन की बैटरी का स्टैटस जानने के लिए भी इस एप का इस्तेमाल कर सकते है ।
6- आपके मोबाईल को slow से fast बना देगा ये एप ।
7- आप इस एप से अपने फोन की मेमोरी को भी आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हो ।
8- आपको ये एप इस्तेमाल करने के बाद बहुत ही अच्छा अनुभव होगा ।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए , आशा करते है आपको हमारी पोस्ट बहुत हि लाभदायक लगी होगी , ऐसी ही जानकारी वाली पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट technical.net पर आना न भूले ।
Sir mujhe us application ka naam janna hai theek se dikh nahi raha tha