How to

Google Drive Par Photo Upload Kaise Kare | How to Upload Photos On Google Drive

Introduction:-

Google Drive Par Photo Upload Kaise Kare: यदि दोस्तों बात करे आज की दुनिया की तो एक आदमी के जीवन मे सबसे अहम चीज है Smartphone और इसमे जो सबसे बड़ी भूमिका निभाता है वह है Internet, आप तो जानते ही है Lockdown के समय internet से ही सब काम हुए है पढ़ाई से लेकर कमाई तक का जरिया बन चुका है इंटरनेट. अब जब सभी के पास अपना एक स्मार्टफोन होता है तो सभी उसमे अपना डेटा भी सेव करके रखते है. लेकिन ऐसा करने के साथ-साथ उनके मन मे एक डर सा बना रहता है या कहे तो अपने मोबाईल को खो देने का. अब आदमी के इसी डर को देखते हुए Google Drive को Launch कीया था. जिसकी मदद से आप अपना 15 GB तक का डेटा internet पर स्टोर कर सकते है. आगे आपको Google Drive के बारे मे विस्तार से बताते है.

यह भी पढे— 

Phone ki RAM Kaise Badhaye

Google Drive क्या है?

यदि दोस्तों अभी तक आपको नहीं पता की “Google Drive क्या है” या फिर “What is Google Drive” तो हम आपको बता दे की यह एक Cloud Storage होता है जिसमे आपको आपके Photos, Videos, Documents, PDF अन्य किसी भी तरह का कागजात इंटरनेट पर स्टोर रख सकते है. यह आपके email id से जुड़ा होता है जिसका संबंद आपके स्मार्टफोन से तो बिल्कुल भी नहीं है. आप जब चाहे अपने डेटा को अपनी ईमेल के द्वारा एक्सेस कर सकते है. बता दे की इसमे आपको 15 GB तक का Free Storage मिलता है यदि आप ज्यादा लेना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ पैसे देने होते है. गूगल ड्राइव आपके फोन, लैपटॉप, पी सी, सभी के लिए लागू है.

उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की गूगल ड्राइव क्या है, लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की “Google Drive par photo upload kaise kare” या “How to Upload Photos On Google Drive” यह बताने से पहले बता दे की आप चाहे जो कुछ भी गूगल ड्राइव मे अपलोड करना चाहते है उसका तरीका बिल्कुल समान है आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है, आइए अब जानते है.

यह भी जाने—

How To Increase Facebook Page Followers

Google Drive Par Photo Upload Kaise Kare

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “Google Drive Par Photo Upload Kaise Kare” या “How to Upload Photos On Google Drive” तो ऐसा करने के लिए यहाँ नीचे दिए गए इन स्टेप्स को ध्यान से पढे– पहले हम आपको मोबाईल से बताएंगे और उसके बाद आपको लैपटॉप या फिर पीसी के लिए बताएंगे, आइए जानते है–

Phone me Google Drive Par Photo Upload Kaise kare

1- सबसे पहले अपने फोन मे Google Folder पर जाए।

2- अब यहाँ पर आपको Google की सभी Apps की लिस्ट मिल जाती है।

3- यहाँ पर आपको गूगल ड्राइव की App देखने को मिलती है, क्लिक करे।

नोट:- यदि आपको गूगल ड्राइव की App नहीं मिलती है तो Play store से इस App को डाउनलोड करे।

4- सबसे पहले यहाँ पर आपको अपनी Email ID से लॉगिन करना होता है, करे।

5- अब आपके समाने कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलता है जैसा की आप नीचे देख सकते है।

Google Drive Par Photo Upload Kaise Kare

6- अब यहाँ पर आपको एक प्लस का बटन देखने को मिलता है, क्लिक करे।

7- अब यहाँ आपके समाने बहुत सारे विकल्प आ जाते है, जैसा की आप नीचे देख सकते है।

Google Drive Par Photo Upload Kaise Kare

8- यहाँ पर आपको एक Upload का बटन देखने को मिलता है, क्लिक करे।

9- अब आपके सामने आपके फोन की Gallery ओपन हो जाती है सिम्प्ली यही से ही आप सभी कुछ अपलोड कर सकते है।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपने फोन से गूगल ड्राइव मे अपने डेटा को स्टोर कर सकते है. आइए अब आपको बताते है की यदि आपके पास लैपटॉप या पी सी है तो आप उसमे फ़ोटोज़ अपलोड कैसे करेंगे।

Laptop me Google Drive par Photo Upload Kaise kare

1- सबसे पहले अपने Laptop या PC मे Chrome Browser को ओपन करे।

2- अब यहाँ पर Google Drive लिख कर सर्च करे।

3- यहाँ पर आपको पहला ही लिंक देखने को मिल जाता है, क्लिक करे।

4- अब यहाँ पर अपने Email id से लॉगिन करे।

अब आगे का सभी प्रोसेस पहले के जैसे ही है आप उसी तरीके से इसमे भी वह सब अपलोड कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की “Google Drive Par Photo Upload Kaise Kare” या “How To Upload Photo on Google Drive” तो यदि आप करना चाहते है तो आप हमारे बताए गए तरीके को अपनाकर बड़ी ही आसानी से ऐसा कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button