How to

Dream 11 Account Delete Kiase Kare | How to Delete Dream 11 Account

Introduction:-

Dream 11 Account Delete Kiase Kare: यदि दोस्तों आप भी Dream 11 को प्ले करते है जिसमे आपको एक टीम बनानी होती है और यदि आप विन करते है तो आपको प्राइज़ मिलते है. लेकिन यदि आप इस गेम को नहीं खेलना चाहते है और अब आप Dream 11 अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की “Dream 11 Account Delete Kiase Kare” या “How to Delete Dream 11 Account” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. तो यदि आप भी करना चाहते है ड्रीम 11 अकाउंट को डिलीट तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Dream 11 Account Delete Kiase Kare

यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है “Dream 11 Account Delete Kiase Kare” या “How to Delete Dream 11 Account” तो आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. दरअसल होता यह है की जब आप एक बार dream 11 पर अकाउंट क्रीऐट कर लेते है लेकिन किसी कारणवश यदि आप हार जाते है और गुस्से मे ड्रीम 11 एप को डिलीट कर देते है. तो उसके बाद फिर आपके नंबर पर ड्रीम 11 के मैसेज आते है जिससे आपको बहुत प्रॉब्लेम होती है. ऐसा इसलिए होता है क्यूंकी आप ड्रीम 11 पर बने आकॉउन्ट को डिलीट नहीं करते है सिर्फ एप को डिलीट करके सोचते है की काम हो गया है लेकिन ऐसा नहीं होता है.

यदि आप ड्रीम 11 की तरफ से आने वाले मैसेज से बचना चाहते है तो आपको ड्रीम 11 पर बने अकाउंट को डिलीट करना होगा, जिसके आसान स्टेप्स हमने आपको नीचे बताए है. आइए जानते है.

Dream 11 Account Delete Kiase Kare | How to Delete Dream 11 Account

Dream 11 Account Delete ऐसे करे

1- सबसे पहले फोन मे Dream 11 App को ओपन करे।

2- अब ऊपर दिए गए लेफ्ट साइड दिए गए profile logo पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ नीचे दिए गए Chat with us पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ आप चैट करेंगे।

5- सबसे पहले यहाँ आपको टाइप करना है i want to delete my dream 11 account

6- इसके बाद आपके पास कुछ विकल्प होंगे जिनमे से आपको पहला चुन लेना है।

  • A/c Deactivated
  • Delete item

7- इसके बाद फिर से आपके पास 2 विकल्प होंगे, इस बार दूसरा चुने।

  • I want to stop playing for cash
  • Remove my account

8- अब फाइनली आपके पास एक विकल्प आता है Raise a Request क्लिक करे।

9- अब यहाँ पर आपको एक फॉर्म फिल करना है यहाँ पर आपसे रीज़न भी पूछा जाएगा।

10- बस आपको यही करना है इसके 7 दिन बाद आपका यह अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने ड्रीम 11 अकाउंट को डिलीट कर सकते है।

यह भी जाने—

YouTube Premium Deactivate Kaise Kare

Snapchat Story Delete Kaise Kare

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे ड्रीम 11 पर बने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे किया जाता है उसका प्रोसेस बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. तो यही था इस पोस्ट मे , मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे।

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button