How to

How to Stop Auto Pay in Netflix | Netflix me Auto Pay Stop Kaise Kare

Introduction:-

How to Stop Auto Pay in Netflix: क्या दोस्तों आपने भी कभी Netflix का Subscription लिया था और अब आप उसे बंद करना चाहते है और क्या आपके Account से Netflix पर Auto Pay हो रहे है. जिसे आप बंद करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘How to Stop Auto Pay in Netflix’ या ‘Netflix me Auto Pay Stop Kaise Kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. दरअसल हमारे पास आपके बहुत सारे कमेंट्स आ रहे थे की हमारे Account से अपने आप ही Netflix पर पेमेंट हो जाती है तो हम ऐसा होने से कैसे रोक सकते है. तो यदि आप भी यही जानना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Netflix me Auto Pay Stop Kaise Kare

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Netflix me Auto Pay Stop Kaise Kare’ या ‘How to Stop Auto Pay in Netflix’ तो हम आपको यही बताने वाले है लेकिन ऐसा करने के लिए आपको यह याद होना जरूरी है की आपने जो पेमेंट की है वह किस Method से की है। क्यूंकी सभी पेमेंट मेथड से Autopay को बंद करने का तरीका अलग-अलग है लेकिन यदि आपको याद नहीं है तो हम आपको यहाँ इस पोस्ट मे Google Pay, Phone Pay, Paytm से बताएंगे की कैसे आप Autopay को बंद कर सकते है. आइए सबसे पहले जानते है Google Pay के बारे मे।

How to Stop Auto Pay in Netflix | Netflix me Auto Pay Stop Kaise Kare

 

यह भी जाने—

Hotstar Subscription Cancel Kaise Kare

Netflix Subscription Deactivate Kaise Kare

Google Pay से Netflix पर Autopay बंद कैसे करे?

1- सबसे पहले अपने Google Pay App को ओपन करे।

2- अब यहाँ दिए गए Pay biils के ऑप्शन पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ आपके सामने एक Payment category की लिस्ट आती है।

4- सबसे नीचे आने पर View All पर क्लिक करे।

5- अब यहाँ आपको Other के Layout मे एक Subscription Fee का विकल्प मिलता है।

6- जैसे ही आप यहाँ पर क्लिक करते है तो आपके समाने वह सभी Apps आ जाती है।

7- जहां पर आप Subscription ले सकते है।

8- अब यहाँ पर आप अपने Netflix App को चुने और Auto pay को कैन्सल करे।

9- यदि यहाँ पर वह App आपको नहीं दिखाई देती है तो इसका मतलब है की यहाँ से उसकी पेमेंट नहीं हुई है।

तो कुछ इस तरह से आप Google Pay से Netflix पर Autopay बंद कर सकते है। चलिए अब आपको Phone Pay के बारे मे बताते है।

Phone Pay से Netflix पर Autopay बंद कैसे करे ?

1- सबसे पहले Phone Pay App को ओपन करे।

2- अब ऊपर लेफ्ट साइड दिए गए Profile लोगों पर क्लिक करे।

3- इसके बाद यहाँ आपको नीचे एक Autopay settings का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- अब यहाँ आपके सामने वह Apps आ जाती है जहां पर Phone Pay से Auto Pay चालू है।

5- यदि आप उसे बंद करना चाहते है तो यहाँ आपको Remove का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

इस तरह से आप अपने Phone Pay से Netflix पर Autopay को बंद कर सकते है। आइए अब आपको Paytm के बारे मे बताते है।

Paytm से Netflix पर Autopay बंद कैसे करे?

1- सबसे पहले Paytm App को ओपन करे।

2- अब यहाँ आपको थोड़ा नीचे ही एक Autopay की सेटिंग मिल जाती है।

3- यहाँ पर भी आपको वही सब Apps देखने को मिलती है जिसका आपने Autopay चालू कीया है।

4- बंद करने के लिए दिए गए Cancel बटन पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके Netflix से autopay होना बंद हो जाएंगे।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप यदि आपके Netflix पर आपके Account पर Autopay हो रहा है तो आप उसे कैसे बंद कर सकते है. हमने आपको सभी तरीकों के बारे मे बता दिया है जिसे फॉलो करके आप इसे बंद कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

One Comment

  1. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button