Introduction:-
WhatsApp ki Chat ko Lock Kaise Kare: WhatsApp का इस्तेमाल तो लगभग आप सभी लोग ही करते है जिसमे आप अपने दोस्तों के साथ Chating करते है photo, video, documents या अन्य तरह की कोई भी फाइल एक दूसरे के साथ साझा करते है. लेकिन हर किसी का एक ऐसा दोस्त भी होता है जिसकी आप whatsapp chat किसी को भी दिखाना नहीं चाहते है और उसे डिलीट भी नहीं करना चाहते है. तो ऐसे मे अब किया क्या जाए न तो आप डिलीट करना चाहते है और साथ मे यह भी चाहते है की कोई देख न ले. तो ऐसे मे आप एक काम कर सकते है और वह है Whatsapp chat lock जी हाँ इसकी मदद से आप अपने whatsapp पर किसी एक या फिर जिसकी chat पर आप चाहे एक लॉक सेट कर सकते है जिसक पासवर्ड सिर्फ और सिर्फ आपको पता होगा.
तो यह काम आप कैसे करेंगे जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए जानते है और करते शुरू।
WhatsApp ki Chat ko Lock Kaise Kare
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘WhatsApp ki Chat ko Lock Kaise Kare’ या ‘How to Lock Whatsapp Chat’ तो आपको इसका जवाब मिल जाएगा. यदि आप ऐसा ही करना चाहते है की आप अपने whatsapp पर कुछ पर्सनल chat को लॉक कर सके तो इसके लिए आपको एक छोटी सी App को डाउनलोड करना होगा जो आपके इस काम को आसान बनाएगी. इस अप्प को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसनी से डाउनलोड कर सकते है. App को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या प्रोसेस फॉलो करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे.
यह भी जाने–
Whatsapp me Delete Message Kaise Padhe
How to Use WhatsApp Poll Button
Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?
Aise lagaye apne whatsapp ki chat par lock?
1- सबसे पहले फोन मे Chat Locker For WhatsApp App को डाउनलोड करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब यहाँ आपको एक Password Create करना है।
4- अब यहाँ नीचे दिए गए Plus के बटन पर क्लिक करे।
5- इसके बाद आप यहाँ उस चैट को Add करे जिसको आप लॉक करना चाहते है।
6- अब आपकी उस whatsapp chat पर एक लॉक लग जाएगा।
7- अब जब भी आपको वह चैट ओपन करनी है तो आपको पहले पासवर्ड देना होगा।
तो कुछ इस तरह से आप अपने व्हाट्सप्प की चैट को लॉक कर सकते है।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने whatsapp की चैट को लॉक कर सकते है या उस पर एक लॉक सेट कर सकते है जिससे की उस चैट को आपके अलावा ओर कोई ओपन नहीं कर सके. तो यदि आप ऐसा ही करना चाहते है तो जाइए इस अप्प को डाउनलोड करे और बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे। आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो करके जरूर बताए. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou