Intsgaram ki Reels Par Cover Kaise Lagaye | How to Set Cover on Instagram Reels
Introduction:-
Intsgaram ki Reels Par Cover Kaise Lagaye: यदि दोस्तों आप एक instagram reel creator है तो आपको जरूर पता होना चाहिए की ‘intsgaram ki Reels Par Cover Kaise Lagaye’ या ‘How to set Cover on instagram reels’ लेकिन यदि आपको नहीं पता है तो कोई बात नहीं है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. दरअसल बात यह है की जैसे की आप youtube और facebook पर देखते है तो वह आपको विडिओ पर एक Cover फोटो दिखाई देता है जिसे हम Thambnail भी कहते है. अब वैसे इस चीज का काम रील्स पर तो नहीं है लेकिन हाँ यदि आप एक अच्छे क्रीऐटर बनना चाहते है तो आपको अपनी प्रोफाइल को बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन करना होगा जिससे की आपकी कोई प्रोफाइल देखे और आपको फॉलो करे।
प्रोफाइल को खूबसूरत बनाने मे जो आप रील्स अपलोड करते है उन पर लगे cover photo भी बहुत ज्यादा मदद करते है. तो इसलिए आपको यह जरूर सीखना चाहिए की कैसे आप रील्स पर कवर फोटो सेट कर सकते है. तो यदि आप जानना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
Intsgaram ki Reels Par Cover Kaise Lagaye
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है ‘intsgaram ki Reels Par Cover Kaise Lagaye’ या ‘How to set cover on instagram reels’ तो हम आपको बता दे की ऐसा करने के दो तरीके है एक तो आप अपने इंस्टाग्राम रील्स पर तब कवर फोटो सेट कर सकते है जब आप रील्स को अपलोड करते है. जिसको लगभग सभी आराम से कर लेते है. लेकिन यदि आपने पहले से ही बहुत सारी रील्स अपलोड कर ली है और अब आप उन्हे एडिट करके कवर फोटो सेट करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से देखना और समझना होगा, आइए आपको बताते है की आप यह काम कैसे कर सकते है।
यह भी जाने–
Whatsapp me Delete Message Kaise Padhe
How to Use WhatsApp Poll Button
Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?
intsgaram ki Reels Par Cover aise Lagaye
1- सबसे पहले अपने फोन मे instagram app को ओपन करे।
2- अब अपनी प्रोफाइल को ओपन करके रील्स सेक्शन मे जाए।
3- अब जिस रील को आप एडिट करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
4- इसके बाद उस रील पर ऊपर साइड मे बने 3 डॉटस पर क्लिक करे।
5- इसके बाद आपके सामने यहाँ एक Edit का विकल्प आता है, क्लिक करे।
6- अब यहाँ आपको आपकी video के ऊपर एक एडिट का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
7- इसके बाद आप यहाँ अपने फोन की gallery से कोई भी cover फोटो चुन सकते है।
8- और चुन लेने के बाद done पर क्लिक करेंगे तो वह हो जाएगा।
तो कुछ इसी तरह से आप अपने इंस्टाग्राम की सभी रील्स पर कवर फोटो लगा सकते है।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम की सभी रील्स पर एक कवर फोटो सेट कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है। यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे।
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou